हरियाणा विधानसभा में हंगामा: कांग्रेस MLA को जेल की धमकी, महिलाओं को 2100 रुपए पर तीखी बहस
( PARVEEN BHARDWAJ ) हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन (11 मार्च) भी हंगामे से भरपूर रहा। सदन में पहले प्रश्नकाल और फिर शून्यकाल हुआ। गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन को लंच के लिए स्थगित कर दिया गया।
कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा को जेल की धमकी
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सदन में आरोप लगाया कि चुनाव से पहले लोगों को डराया गया और खिलाफत करने पर नौकरी से निकालने तक की धमकियां दी गईं। उन्होंने कहा कि एक पूर्व विधायक ने उनसे कहा कि उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। इस बयान पर सत्ता पक्ष ने जोरदार विरोध किया, जिसके बाद स्पीकर को हस्तक्षेप कर विधायकों को शांत कराना पड़ा। अरोड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
गर्ल्स कॉलेज के मुद्दे पर CM और विनेश फोगाट आमने-सामने
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने क्षेत्र में लड़कियों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था न होने का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब दिया कि दो किलोमीटर की दूरी पर ही लड़कियों का कॉलेज है, जहां सीटें खाली पड़ी हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर कहा कि एक किलोमीटर दूर ही एक इंटर कॉलेज भी है, जहां सीटें खाली हैं। पहले इन सीटों को भरने में सहयोग किया जाए, फिर जरूरत के अनुसार नई व्यवस्था की जाएगी।
महिलाओं को 2100 रुपये देने के मुद्दे पर तीखी बहस
अंबाला से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना कब लागू होगी। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मामला विचाराधीन है।
इस जवाब से असंतुष्ट होकर पूजा चौधरी ने पूछा कि सरकार अपने वादे को “मामला” क्यों बता रही है? उन्होंने पक्की तारीख बताने की मांग की। इस पर कृष्ण बेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस यह बताए कि जिन राज्यों में उसकी सरकार है, वहां क्या यह योजना लागू हो चुकी है? इस पर सदन में हंगामा हुआ।
अस्पतालों में गड़बड़ी की जांच होगी
पानीपत से भाजपा विधायक प्रमोद विज ने शहर के दो अस्पतालों में मरीजों को रेफर करने में मिलीभगत का मुद्दा उठाया और विजिलेंस जांच की मांग की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भरोसा दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
17 मार्च को पेश होगा बजट
यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना है कि 1.95 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।