loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा सरकार की योजना: ढेंचा की खेती पर किसानों को मिलेंगे ₹1000 प्रति एकड़, ऐसे उठाएं लाभ

The Airnews | Haryana Desk

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है, जिसके तहत जो किसान अपनी भूमि पर ढेंचा की खेती करेंगे, उन्हें प्रति एकड़ ₹1000 की नकद सहायता दी जाएगी। यह सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

 योजना का उद्देश्य:

  • रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करना

  • हरित खाद (Green Manure) को बढ़ावा देना

  • मिट्टी की उर्वरता बढ़ाना और खर्च घटाना

ढेंचा फसल के फायदे:

  • फलीदार फसल होने के कारण नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक

  • जैविक खाद तैयार करने में मददगार

  • मिट्टी की संरचना और नमी बनाए रखने में उपयोगी

  • लंबे समय तक उत्पादकता बनाए रखने में सहायक

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा:

“यह योजना पहली बार पूरे हरियाणा में लागू की जा रही है और इसका मकसद किसानों को डिजिटल प्रणाली से जोड़ना और सरकारी लाभ सीधे पहुंचाना है।”

ऐसे उठाएं योजना का लाभ:

  • अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

  • हरियाणा कृषि पोर्टल या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएं

  • ढेंचा की खेती के बाद साक्ष्य के रूप में फोटो/डाटा अपलोड करें

  • निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार DBT के तहत लाभ प्राप्त करें

    #HaryanaFarmers #TheAirnewsHaryana #DainchaSubsidy #GreenFarming #OrganicFarmingIndia #FarmerSupport #HaryanaSchemes #DBTbenefit #TheAirnews


     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!