loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा सरकार में करप्शन की गूंज: अनिल विज ने अपने ही मंत्रालयों पर जताया शक, CM फ्लाइंग चीफ को लिखा पत्र

चंडीगढ़, Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने ही तीन मंत्रालयों में भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। विज ने 7 जुलाई को सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रमुख को एक पत्र लिखते हुए ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग में गंभीर अनियमितताओं की जांच की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन विभागों में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सिफारिशी फोन आ रहे हैं, जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।


🔍विज ने क्यों उठाया कदम? जानिए दो अहम वजहें

1. MVI और CEI की पोस्टिंग में दखलंदाजी

विज ने बताया कि मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) और चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (CEI) जैसे संवेदनशील पदों पर पोस्टिंग को लेकर उन्हें मंत्रियों और अधिकारियों के सिफारिशी फोन आए हैं। उनसे आग्रह किया जा रहा है कि खास पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

2. भारी रिश्वत लेकर हो रहे गलत काम

अनिल विज को आशंका है कि यह सिफारिशें सिर्फ पोस्टिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन पदों पर बैठे अफसर मोटी रकम लेकर अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। विज ने पहले इन विभागों का आंतरिक इनपुट मंगाया था, जिसमें करप्शन की शिकायतें सामने आईं।


 जिन पदों पर उठे सवाल, उनकी जिम्मेदारियां क्या?

👉 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI)
वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा मानकों की जांच, रजिस्ट्रेशन, बीमा, और कागजों की वैधता की जांच करना। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना या वाहन जब्त करने का अधिकार।

👉 चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (CEI)
बिजली से जुड़ी सुरक्षा, इंस्टॉलेशन की जांच, दुर्घटनाओं की जांच और बिजली एक्ट के नियमों का पालन सुनिश्चित कराना।


CM फ्लाइंग से विज ने क्या कहा?

अनिल विज ने आग्रह किया कि जैसे CM फ्लाइंग अन्य विभागों में सरप्राइज रेड करती है, वैसे ही इन विभागों में भी औचक निरीक्षण किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी करप्शन में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


 पहले भी उठाए गंभीर कदम

  • तीनों विभागों में ट्रांसफर पर रोक लगाई।

  • श्रम विभाग में वेरिफिकेशन घोटाले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई।

  • सभी जिलों के DC को 3 मेंबर कमेटी बनाने के निर्देश दिए, जो फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगी।


CM फ्लाइंग स्क्वॉड की भूमिका

हरियाणा में CM फ्लाइंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को रिपोर्ट करती है और इसका नेतृत्व वर्तमान में IPS सौरभ सिंह कर रहे हैं। यह स्क्वॉड भ्रष्टाचार, अवैध खनन, सरकारी योजनाओं की निगरानी और छापेमारी जैसे काम करती है। पहले भी RTA कार्यालयों व बिजली निगमों में कार्रवाई कर चुकी है।

साल 2023 में स्क्वॉड ने 2,236 रेड डालीं, जिनमें गुरुग्राम और रोहतक RTA ऑफिस शामिल थे। रोहतक में ₹2.9 लाख रिश्वत पकड़ी गई थी।


 अनिल विज का बयान

“हरियाणा सरकार द्वारा जो नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लाई गई है, जब तक वह पूरी तरह लागू नहीं होती, तब तक मेरे सभी विभागों में ट्रांसफर पर रोक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!