loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार-जयपुर फ्लाइट आज से:CM नायब सैनी वर्चुअली करेंगे शुभारंभ, जम्मू और कोलकाता के लिए भी उड़ेगा विमान

हरियाणा में हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से आज जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्चुअली हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। हिसार से विमान हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर करीब एक घंटे बाद शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।

इस उड़ान का किराया टैक्स सहित लगभग 2300 रुपए होगा, जबकि सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लिया जाएगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि हिसार से जयपुर के बाद जल्द ही जम्मू और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।

सड़क के रास्ते 5 घंटे का सफर, अब एक घंटे में पहुंचेंगे हिसार से जयपुर की सड़क से दूरी लगभग 350 किलोमीटर है, जिसे तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। वहीं, ट्रेन से यह सफर और भी लंबा हो जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा शुरू होने से यह सफर लगभग एक घंटे में पूरा हो सकेगा। हिसार से जयपुर हजारों यात्री ट्रेन और निजी वाहनों से जाते हैं। जयपुर में इलाज करवाने और व्यवसायिक कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में सफर भी किया।

डीजीसीए की आपत्ति के बाद वर्चुअली उद्घाटन होगा 9 जून को मुख्यमंत्री ने हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट का उद्घाटन किया था। उद्घाटन कार्यक्रम पर एयरपोर्ट की सुरक्षा के मानक पूरी तरह टूट गए थे। डीजीसीए ने फ्लाइट के बार-बार उद्घाटन पर आपत्ति जताई थी।

इसके बाद कहा गया था कि आगे से एयरपोर्ट के अंदर कोई भी VIP बिना टिकट के सीधे प्रवेश नहीं कर पाएगा। इससे आने-जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। पहले कोई भी आसानी से अंदर आ जाता था। डीजीसीए की आपत्ति और किसी भी विवाद से बचने के लिए इस बार मुख्यमंत्री वर्चुअली उद्घाटन कर रहे हैं।

एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ हुए समझौते के बाद हाथ मिलाते अफसर।
एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ हुए समझौते के बाद हाथ मिलाते अफसर।

एक साल पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी एक साल पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार एयरपोर्ट से पांच स्थानों चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की थी। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर भी हुए थे।

इस समझौते के बाद, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। जयपुर के लिए भी फ्लाइट फाइनल हो चुकी है। हालांकि, अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू होना अभी बाकी है। सरकार ने हाल ही में कोलकाता के लिए भी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है।

7 साल में 8 बार हो चुका हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन-शिलान्यास…

  • 15 अगस्त 2018: स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि हिसार एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान 2 महीने में शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी के साथ MOU भी साइन किया गया था।
  • सितंबर 2019: भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत हिसार में एयर शटल सेवाओं का उद्घाटन मनोहर लाल खट्टर ने किया। खट्टर खुद हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट से ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। मगर, 7 महीने में ही उड़ान बंद हो गई।
  • 2019: मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया था।
  • 27 अक्टूबर 2020: तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास किया था।
  • 11 सितंबर 2023: तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी।
  • 20 जून 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट के रनवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और वादा किया कि जल्द यहां से 5 राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
  • 14 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या और दिल्ली की फ्लाइट का शुभारंभ किया। नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया।
  • 9 जून 2025: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का शुभारंभ किया।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!