हिसार में पूर्व BJP नेता के भतीजे पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

हिसार (Sahil Kasoon The Airnews) हिसार के ऋषि नगर स्थित धोबी घाट क्षेत्र में पूर्व बीजेपी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र के भतीजे कृष्ण पर जानलेवा हमला किया गया। कृष्ण को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा गया और सिर पर पैर से वार किया गया। यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में 5 युवक कृष्ण पर लाठी-डंडों की बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। हमलावर तब तक मारपीट करते रहे, जब तक कि कृष्ण अधमरा नहीं हो गया। इसी दौरान हमलावर यह भी कहते सुनाई दिए कि “ये वो नहीं है।”
घायल युवक कृष्ण बीजेपी नेता प्रकाश चंद्र का भतीजा है। प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं। घर से निकलने के बाद कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला कि कृष्ण को युवकों ने धोबी घाट बुलाया था और वहीं हमला कर दिया।
प्रकाश चंद्र ने कहा कि उनके भतीजे को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके सिर में 8 टांके आए हैं और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हैं। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बीजेपी छोड़ चुके प्रकाश चंद्र ने कहा कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उनका आरोप है कि हमलावर ऊंची पहुंच वाले लड़के हैं। उन्होंने सांसद जयप्रकाश को शिकायत दी है और एसपी से भी मुलाकात की योजना बनाई है। प्रकाश चंद्र ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हरियाणा का हाल बिहार जैसा हो जाएगा।
सिटी थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
घायल कृष्ण परिवार का इकलौता बेटा है और कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। परिवार का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार उसके साथ इतनी बेरहमी क्यों की गई।




