हिसार में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या: छत पर खून से लथपथ मिला शव, मां ने पहले ही जताया था खतरा
हांसी, हिसार | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां 40 वर्षीय महिला कविता की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव घर की छत पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। मां-बेटी पहले ही जान का खतरा जता चुकी थीं और पुलिस को कई बार लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना हांसी क्षेत्र की है, जहां कविता अपनी मां संतोष के साथ मायके में रह रही थी। दो महीने पहले पिता की मौत हो चुकी है। मां का कहना है कि कविता रात को उसके साथ कमरे में ही सोई थी, लेकिन सुबह 7 बजे जब वह उठीं, तो कविता बिस्तर पर नहीं मिली। ऊपर छत पर जाकर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कविता की शादी 17 साल पहले भिवानी के नीमड़ी वाली निवासी राकेश से हुई थी। पति शराबी था और घरेलू हिंसा करता था, जिसके चलते पिछले 10 सालों से कविता मायके में रह रही थी। उसके दो बच्चे पति के पास ही हैं। कविता के भतीजे के लापता होने की भी जानकारी है, जो एक युवक के साथ गया था। मां-बेटी ने उसी युवक पर शक जताया है और उसी पर हत्या की आशंका भी है।परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस युवक से खतरे की जानकारी पहले भी पुलिस को दी थी। एसपी और सीएम विंडो पर भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आज जब कविता की जान चली गई, तब पुलिस जांच में जुटी है।
कविता की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक ओर परिवार शोक में डूबा है, दूसरी ओर पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि पहले की गई शिकायतों को क्यों नजरअंदाज किया गया? अब देखना होगा कि जांच में सच्चाई सामने आती है या यह मामला भी फाइलों में दब कर रह जाएगा।




