हिसार में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: उकलाना में खाद विक्रेताओं के गोदामों पर छापा, अवैध DAP और यूरिया जब्त, किसानों में खुशी की लहर

खाद विक्रेताओं के दुकानों व गोदामों में जांच करती सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी।
हिसार | Sahil Kasoon The Airnews- हरियाणा के उकलाना कस्बे में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टीम ने नई अनाज मंडी में कई दुकानों और गोदामों की जांच की, जिसमें अवैध रूप से स्टॉक किया गया डीएपी और यूरिया खाद बरामद किया गया। सबसे खास बात यह रही कि जब्त खाद को मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर वितरित किया गया, जिससे किसानों में राहत और संतोष का माहौल देखा गया। जैसे ही उकलाना में छापेमारी की खबर फैली, खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल थे, जिनमें एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह और अन्य शामिल रहे।
टीम इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद नहीं दे रहे और उसे ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई। छापेमारी में जिन दुकानदारों के पास वैध रिकॉर्ड नहीं था, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक सहकारी समिति की दुकान पर भी खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जहां पहुंचकर टीम ने स्थिति का जायजा लिया और उचित वितरण सुनिश्चित कराया। इस कार्रवाई के बाद किसानों ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि अगर ऐसे अभियान समय-समय पर होते रहें, तो खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर रोक लग सकती है।




