हिसार में DJ बजाने को लेकर पुलिस से झड़प, 16 वर्षीय लड़के की मौत: गुस्साए परिजनों ने डेडबॉडी लेने से किया इनकार, धरने पर बैठे

हिसार | 8 जुलाई 2025 |Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के हिसार जिले के भारत नगर में सोमवार रात एक बर्थडे पार्टी में DJ बजाने को लेकर पुलिस और युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग युवक गणेश (16) की मौत हो गई। मामला उस समय गंभीर हो गया जब गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
क्या है पूरा मामला?
रात करीब 11:30 बजे भारत नगर में शुभम नाम के युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें उसके दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। DJ बजने पर पुलिस वहां पहुंची और तेज आवाज पर आपत्ति जताई। इसी दौरान पुलिस और युवकों के बीच झड़प हो गई।
पुलिस का दावा:
चौकी इंचार्ज विनोद के अनुसार जब पुलिस ने DJ बंद करने को कहा, तो युवकों ने छत पर चढ़कर पथराव किया और पुलिसकर्मियों को तेजधार हथियारों से धमकाकर बंधक बना लिया। पुलिस जब खुद को छुड़ाकर छत पर गई, तो दो युवक वहां से कूद गए, जिनमें से गणेश की मौत हो गई, जबकि आकाश को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर किया गया।
परिजनों का आरोप:
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा। गणेश को पहले नीचे गिराकर पीटा गया और फिर छत पर ले जाकर धक्का दिया गया। मृतक की बहन मासूम ने दावा किया कि उसने पुलिसकर्मियों को गणेश को डंडा मारते और धक्का देते हुए अपनी आंखों से देखा।
गणेश 10वीं का छात्र था
मृतक गणेश 16 साल का था और 10वीं में पढ़ाई कर रहा था। वह शुभम उर्फ काकू का दोस्त था, जिसके बर्थडे पर वह पहुंचा था। परिवार के अनुसार, वह बिल्कुल निर्दोष था और पुलिस की ज्यादती का शिकार हुआ।

धरना, प्रदर्शन और अस्पताल में हंगामा
मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठ गए। उन्होंने DC और SP के खिलाफ नारेबाजी की और 12 क्वार्टर और सब्जी मंडी पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।
इसी दौरान, एक आरोपी पुलिसकर्मी अस्पताल में दिखाई दिया, जिसे देख भीड़ गुस्से में दौड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को रोका, लेकिन माहौल तनावपूर्ण हो गया। बर्थडे वाले लड़के की मां धरने के दौरान बेहोश हो गईं।
DSP का बयान
DSP (लॉ एंड ऑर्डर) सुनील कुमार ने बताया कि झड़प में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें नामजद किया गया है।
समाज और नेताओं की प्रतिक्रिया
-
दलित नेता प्रदीप भानखड़ ने कहा, “ये जातीय नहीं, इंसाफ की लड़ाई है।“
-
बाल्मीकि समाज के गुरु स्वामी गुरु चरण ने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन होगा।
-
मृतक के पिता विक्रम, धरने पर बोलते हुए रो पड़े: “मेरा बेटा बेकसूर था… मुझे इंसाफ चाहिए।“




