loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार सांसद को मूर्ख बताकर भड़कीं किरण चौधरी

पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी - Dainik Bhaskar
                                           पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

हिसार सांसद को मूर्ख बताकर भड़कीं किरण चौधरी: हुड्डा, वक्फ बिल और कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर जमकर साधा निशाना”

The Airnews | Bhivani | 15 अप्रैल 2025

हरियाणा की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है। इस बार चिंगारी भिवानी से उठी है, जहां राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने विवादित बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने न केवल अपने पुराने दल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, बल्कि हिसार के सांसद जयप्रकाश को ‘मूर्ख’ तक कह दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तीखा कटाक्ष करते हुए उन्हें “कुंडली मारकर बैठा हुआ” करार दिया।

राजनीति की पिच पर सधी हुई आक्रामकता

मंगलवार को भिवानी के विजय नगर स्थित अपने निवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन हो चुका है। इस एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए फ्लाइट रवाना हुई और यात्रियों ने उसमें यात्रा भी की। उन्होंने कहा, “जब एयरपोर्ट बन चुका है, उद्घाटन हो गया है और विमान उड़ चुके हैं, तो जो व्यक्ति कहे कि यह एयरपोर्ट बना ही नहीं या नाम महाराजा अग्रसेन पर नहीं है, वह मूर्खता की पराकाष्ठा कर रहा है। इससे बड़ा मूर्ख कौन होगा?”

यह टिप्पणी सीधी कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पर निशाना थी, जिन्होंने हाल ही में इस एयरपोर्ट को लेकर बयान दिया था कि इसका नाम महाराजा अग्रसेन नहीं रखा गया और यह एयरपोर्ट वास्तव में बना ही नहीं।

राज्यसभा में बैठी भाजपा नेत्री की तीखी आलोचना

किरण चौधरी, जो कभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रही हैं, अब भाजपा की राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने खुलेआम स्वीकार किया कि भाजपा में आने के बाद उन्होंने देखा कि कांग्रेस ने केवल “तुष्टीकरण” की राजनीति की है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास नहीं किए।”

उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का जिक्र करते हुए कहा कि इस बिल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की पहल की है। उन्होंने बताया कि देश में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक वक्फ प्रॉपर्टी है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो रहा था। संशोधन के बाद अब इसका लाभ सीधे मुस्लिम समुदाय को मिलेगा।

हुड्डा परिवार पर जमकर हमला

किरण चौधरी ने कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और विशेषकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नाम लिए बिना कहा, “एक जनाब हैं, जो किसी और को आगे आने ही नहीं देते और कुंडली मारकर बैठे हुए हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी इस बात पर कोई पहल नहीं की और पार्टी को उसी हाल में छोड़ दिया गया है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आज भी गुटबाजी और व्यक्तिगत हितों में उलझी हुई है, इसलिए विपक्ष के नेता तक का चयन नहीं हो पाया।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में कुछ नेताओं के भाजपा से अंदरूनी संबंध हैं और इसी कारण पार्टी का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार रही है।”

दीपेंद्र हुड्डा पर भी आरोपों की बौछार

किरण चौधरी ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि “अगर कांग्रेस का नाश किसी ने किया है, तो वह दीपेंद्र हुड्डा हैं।” उन्होंने यह आरोप लगाया कि दीपेंद्र ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी को कमजोर किया है और योग्य नेताओं को आगे आने नहीं दिया।

श्रुति चौधरी की टिकट कटने का मुद्दा भी उठा

इस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने अपनी बेटी श्रुति चौधरी की लोकसभा टिकट कटने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा ने जानबूझ कर सर्वे की आड़ लेकर टिकट कटवाई, जबकि सर्वे में श्रुति सबसे आगे थी। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का सर्वे था, हमारा नहीं। सारे सबूत हैं कि श्रुति सबसे आगे थी। लेकिन व्यक्तिगत रंजिश के चलते हुड्डा साहब ने टिकट कटवा दी, ताकि मैं आगे न निकल जाऊं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में ऐसी छोटी सोच रखने वाला कभी बड़ा नहीं बन सकता। “राजनीति समर्पण और सामूहिक नेतृत्व से चलती है, न कि ‘मैं और मेरा’ जैसे विचारों से।”

ताशकंद सम्मेलन में भारत का रुख रखा

किरण चौधरी ने बताया कि हाल ही में उन्हें ताशकंद में आयोजित अंतर-संसदीय संघ (Inter Parliamentary Union) के अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस सम्मेलन में उन्होंने भारत की न्यूक्लियर पॉलिसी, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाएं, और भारत की सेक्युलर छवि जैसे विषयों पर 6 पेपर प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा, “भारत की नीति है कि वह कभी पहले न्यूक्लियर हथियार का प्रयोग नहीं करेगा। भारत हमेशा वैश्विक शांति, सहयोग और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के साथ कार्य करता है।”

किरण ने कहा कि इस अधिवेशन के दौरान उन्होंने भारत के संविधान और लोकतंत्र की गरिमा को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की, जिनकी वजह से आज भारत का नाम वैश्विक मंचों पर इज्जत से लिया जाता है।

कांग्रेस की बैठक पर भी चुटकी

किरण चौधरी ने हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “वहां केवल फोटो खिंचवाने और खाने का कार्यक्रम हुआ, कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। कांग्रेस की आदत बन गई है निर्णय टालने की।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!