loader image
Latest:
Monday, November 10, 2025

₹50 लाख से भरी चलती कैश वैन में आग लगी:डिप्टी मैनेजर समेत 5 कर्मचारियों ने छलांग लगाई; सोनीपत में PNB से कैश लेकर निकले थे

 

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को पुलिस लाइन के सामने कैश वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई।

आग लगने के वक्त वैन में 50 लाख रुपए का कैश रखा हुआ था। घटना के वक्त जिस सड़क पर वैन थी, उसके पास से गुजरने वाले बाकी वाहनों के पहिए भी वही थम गए।

उस सड़क से आवाजाही बंद हो गई। गाड़ी में पांच कर्मचारी सवार थे। जिनमें ड्राइवर, दो सिक्योरिटी गार्ड, एक लोडर और डिप्टी मैनेजर थे। सभी ने आग लगी वैन के भीतर से बाहर छलांग लगा दी।

 जानकारी के अनुसार, यह वैन हिंदू कॉलेज के पास स्थित PNB ब्रांच से कैश लेकर निकली थी। टीम का उद्देश्य विभिन्न बैंकों के ATM में पैसे डालना था। पांच सदस्यों की यह टीम गोहाना से एटीएम में कैश डालने के बाद सोनीपत लौट रही थी। लौटते समय पुलिस लाइन के पास चलते-चलते वैन के डेशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी।

वैन में करीब 50 लाख रुपए नकद रखा हुआ था। आग लगते ही कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से दूरी बना ली और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। समय रहते मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब 30 मिनट में काबू पा लिया। गनीमत रही कि न तो किसी व्यक्ति को चोट लगी और न ही कैश का नुकसान हुआ।

 फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद कैश को दूसरी वैन में सुरक्षित रूप से बैंक पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

 गांव दुभेटा निवासी ड्राइवर सुरेश ने बताया कि वैन चलते समय अचानक डेशबोर्ड से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें आग लग गई। उन्होंने तुरंत वैन रोककर सभी को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की तेज प्रतिक्रिया और सतर्कता की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।

कैश वैन आग लगने की PHOTOS…

वैन में लाखों रु नकद रखा हुआ था। गाड़ी में सवार पांचों कर्मचारी समय रहते बाहर कूद गए
वैन में लाखों रु नकद रखा हुआ था। गाड़ी में सवार पांचों कर्मचारी समय रहते बाहर कूद गए
पुलिस लाइन के पास चलते-चलते वैन के डेशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी
पुलिस लाइन के पास चलते-चलते वैन के डेशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी

रोड़ के बीचों-बीच जलने के बाद खड़ी बैंक की वैन

रोड़ के बीचों-बीच जलने के बाद खड़ी बैंक की वैन
आग से दोनों केबिन जलकर खाक हो गए
आग से दोनों केबिन जलकर खाक हो गए
फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया
फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!