loader image
Saturday, November 8, 2025

2027 तक हरियाणा की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कें होंगी 18 फुट चौड़ी: मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा ऐलान

2027 तक हरियाणा की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कें होंगी 18 फुट चौड़ी: मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा ऐलान

The Airnews | Haryana ( Sahil Kasoon )

हरियाणा के लोक निर्माण (PWD) एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि वर्ष 2027 तक प्रदेश की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कों को 18 फुट तक चौड़ा किया जाएगा। यह बयान उन्होंने कैथल में PWD विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दिया। इस बैठक का मकसद प्रदेश में सड़कों की स्थिति, जनस्वास्थ्य और जल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करना था।


15 जून तक सभी खराब सड़कों की मुरम्मत के आदेश

मंत्री गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 15 जून 2025 तक प्रदेश की सभी खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद एजेंसियों द्वारा DLP (डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) के तहत रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा तय की गई 13,300 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत DLP के अंतर्गत निर्माण एजेंसियों से करवाई जाएगी।


गुणवत्तापूर्ण कार्य और ठेकेदारों पर नजर

रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के कार्यों की समय-समय पर जांच की जाए और एजेंसी की लापरवाही पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।


सड़क मरम्मत की प्रगति रिपोर्ट ली

बैठक में मंत्री ने जिले में निर्माणाधीन और प्रस्तावित सड़कों की रिपोर्ट भी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितनी सड़कें DLP के दायरे में आती हैं, उनकी तत्काल मरम्मत की जाए और जिन सड़कों पर टेंडर प्रक्रिया चल रही है, वहां कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने टेंडर की समयसीमा को यथासंभव कम करने के निर्देश भी दिए ताकि कार्य जल्दी शुरू हो और समय पर पूरा किया जा सके।


जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्था पर विशेष जोर

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल योजना का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल और सीवरेज की समस्याएं आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं और इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए जलघर, ट्यूबवेल और नहर प्रणाली से जल वितरण सुनिश्चित किया जाए।


लीकेज, क्लोरीनेशन और नालों की सफाई

मंत्री ने अधिकारियों को जलघरों में क्लोरीनेशन की नियमित प्रक्रिया सुनिश्चित करने, लीकेज को तुरंत दुरुस्त करने और बारिश से पहले सभी सीवरेज व नालों की सफाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेयजल और सीवरेज में किसी भी स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।


महाग्राम योजना की समीक्षा

रणबीर गंगवा ने महाग्राम योजना के तहत कैथल जिले के क्योड़क, पाई सहित छह गांवों में हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि पाइपलाइन डालने के कार्य के साथ सड़क निर्माण भी जुड़ा है, तो सुनिश्चित करें कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी हो।


कैथल दौरे पर किया गया स्वागत और जन सुनवाई

कैथल दौरे पर पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा का जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व अध्यक्ष मनीष कठवाड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सीवन, पाई, क्योड़क, जनकपुरी कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।


पेंसिल चित्र भेंट

इस अवसर पर राजू कल्याण नामक व्यक्ति ने मंत्री रणबीर गंगवा की पेंसिल से बनी एक सुंदर चित्र भेंट की, जिसे मंत्री ने बहुत सराहा।


मीडिया से बातचीत में बड़ी घोषणा

मीडिया से बातचीत में मंत्री गंगवा ने यह स्पष्ट किया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कों को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 6,000 किलोमीटर सड़कों पर कार्य प्रगति पर है, जबकि 5,500 किलोमीटर सड़कें अच्छी स्थिति में हैं। 6,300 किलोमीटर सड़कें खराब हालत में हैं जिनकी मुरम्मत जल्द की जाएगी। एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं और प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


डबल इंजन सरकार पर भरोसा

मंत्री ने कहा कि यह सब कार्य डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से संभव हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी विधानसभा में छह माह के भीतर सड़कों की स्थिति में सुधार की घोषणा की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!