एचएयू गेट नंबर चार पर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने आधी रात उठाया

एचएयू गेट नंबर चार पर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने आधी रात उठाया
The AirNews | Amit Dalal
हिसार के एचएयू (चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय) के गेट नंबर चार पर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे धरनास्थल से हटा दिया। पुलिस ने छात्रों को बस में बैठाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने छात्रों के साथ किसान नेता शमशेर नंबरदार, कांग्रेस नेता अनिल मान, छात्र नेता गुरमीत और साहिल दीप को भी हिरासत में लिया।
इससे पहले दूसरे दिन भी छह विद्यार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे थे। रात करीब 12 बजे छात्रों ने धरनास्थल पर टेंट लगाया, लेकिन जब कुछ युवा पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाने लगे तो विवाद हो गया और पुलिस ने टेंट हटवा दिया। देर रात साढ़े दस बजे कूलर हटाने को लेकर भी पुलिस और छात्रों में धक्कामुक्की हुई, जिसमें चार छात्र घायल हो गए। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता अनिल मान धरनास्थल पर पहुंचे, वहीं कांग्रेस शहरी जिला प्रधान बजरंग दास गर्ग भी देर रात घायल छात्रों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे।
छात्रों की मांग थी कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, जो एचएयू में विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उनसे मुलाकात कर उनकी आठ सूत्रीय मांगों पर चर्चा करें। छात्रों का आरोप है कि पहले बनी सहमति में वीसी को छुट्टी पर भेजने और जांच कमेटी गठित करने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी कारण वे सीएम से सीधी बातचीत करना चाहते थे।
#hauprotest #haryanastudents #hisarnews #nayabsaini #studenthungerstrike #theairnews #theairnewsharyana




