कैथल में 8वीं कक्षा की छात्रा से सीनियर छात्रों की छेड़छाड़, कपड़े उतारने का प्रयास, मामला दर्ज | The Airnews

कैथल, 23 अगस्त ( Sahil Kasoon The Airnews) बेटियां अब ना घर में सुरक्षित हैं और ना ही स्कूल में। हवस में अंधे लोग अब बेटियों को अपना शिकार समझने लगे हैं। लेकिन कुछ बेटियां इन वहशी दरिंदों के जुल्म सहती रहती हैं तो कुछ इनका विरोध करते हुए इन्हें सबक सिखाने का काम भी करती हैं। एक ऐसी ही शहर निवासी एक 13 साल की बेटी ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले सीनियर कक्षा के 2 छात्रों गौरव और विशाल से तंग आकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। छात्रा के पिता ने दोनों छात्रों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दी, जिसके बाद दोनों छात्रों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा के कपड़े उतारने का किया प्रयास मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर धनपति ने बताया कि छात्रा के पिता ने शिकायत दी है कि उसकी बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है और उसकी बेटी के ही स्कूल में 2 सीनियर कक्षा के छात्र गौरव और विशाल आते-जाते उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते हुए बैड टच करते थे। पहले उसकी बेटी ने उन्हें नहीं बताया, लेकिन आरोपी लड़कों की हिम्मत बढ़ती गई और उन्होंने 22 अगस्त 2025 को जब उसकी बेटी (छात्रा) स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी तो रास्ते में दोनों छात्रों ने उसे पकड़ लिया और एकांत में ले गए, जहां आरोपियों ने गलत काम करने के लिए बेटी के कपड़े उतारने का प्रयास किया, लेकिन बेटी द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। बेटी ने घर आकर घटना के बारे में बताया तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर धनपति ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




