8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला जल्द
8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला जल्द, 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना | The Airnews
नई दिल्ली: केंद्र सरकार देशभर के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और यह 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो यह कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों के लिए आर्थिक रूप से बड़ा लाभ लेकर आएगा।
फिटमेंट फैक्टर से तय होगी वेतन वृद्धि
वेतन आयोगों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है फिटमेंट फैक्टर, जो वेतन वृद्धि का मूल आधार होता है। इस बार 1.90 से 2.50 के बीच फिटमेंट फैक्टर तय हो सकता है।
अगर यह 2.5 तक पहुंचता है, तो कर्मचारियों के वेतन में 40% तक की बढ़ोतरी संभव है।
उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी का वर्तमान मूल वेतन ₹40,000 है, तो 2.5 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से उनका नया वेतन ₹1,00,000 तक पहुंच सकता है (समेकित वेतन सहित)।
पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ
इस आयोग का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों (पेंशनर्स) को भी मिलेगा। उनके लिए भी पेंशन की गणना में फिटमेंट फैक्टर लागू किया जाएगा, जिससे न्यूनतम पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।
नई स्वास्थ्य सुविधाएं संभव
7वें वेतन आयोग में सरकार ने कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत की थी। इस बार उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य भत्तों, यात्रा भत्तों और अन्य सुविधाओं में भी कई अहम बदलाव कर सकती है।
#8thPayCommission #CentralGovernmentEmployees #PensionersBenefits #FitmentFactor2026 #SalaryHikeIndia #GovernmentJobsUpdate #NewPayCommission #IndianPensionSystem #ModiGovernment2026 #PayCommissionNews #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #CentralPayRevision #EmployeeWelfareIndia #IndiaGovtSalaryNews




