loader image
Saturday, November 8, 2025

9वें दिन मनीषा का अंतिम संस्कार छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, पिता संजय फूट-फूटकर रोए – अब CBI जांच खोलेगी राज

भिवानी ( Sahil Kasoon The Airnews) लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड पर 9 दिन तक चले संघर्ष और विरोध के बाद आज गांव ढाणी लक्ष्मण में उनका अंतिम संस्कार हुआ। छोटे भाई नितेश (13) ने बहन को मुखाग्नि दी तो वहीं पिता संजय की रुलाई पूरे गांव को भावुक कर गई। ग्रामीणों ने “मनीषा अमर रहे” के नारे लगाते हुए विदाई दी।


  • सुबह 8 बजे शव को भिवानी सिविल अस्पताल से सीधे गांव लाया गया।

  • अंतिम संस्कार के वक्त भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात रही।

  • रास्ते बंद थे, जिन्हें पुलिस ने JCB से खुलवाया।

  • गांव में हजारों लोग मौजूद रहे।


  • पहला पोस्टमार्टम भिवानी सिविल अस्पताल में हुआ।

  • दूसरा रोहतक PGI में।

  • तीसरा और अंतिम दिल्ली AIIMS में करीब 2 घंटे तक चला।

  • सरकार ने परिवार की दोनों मांगें मानीं –

    1. CBI जांच

    2. दिल्ली AIIMS में पोस्टमार्टम

CM नायब सैनी ने कहा – “CBI जांच होगी, परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।”


  • गांव को हाई अलर्ट पर रखा गया।

  • RAF, दंगा रोकू वाहन और 3 जिलों की पुलिस तैनात रही।

  • इंटरनेट भी 19 अगस्त से 21 अगस्त तक बंद रखा गया।


  • हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने परिवार से बात की।

  • कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट धरने में पहुंचीं, बोलीं – “मनीषा को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में साथ हैं।”


इस केस में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी सोशल मीडिया पर चेतावनी दी। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो ने लिखा –
“अगर पुलिस दोषियों को सजा नहीं देगी, तो हम मनीषा को इंसाफ दिलाएंगे।”
(नोट: इस दावे की पुष्टि The Airnews नहीं करता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!