loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद में बुलेट के साइलेंसरों पर चला रोड रोलर: 54 साइलेंसर किए डिस्ट्रॉय, 9 लाख रुपए का जुर्माना

जींद में बुलेट के साइलेंसरों पर चला रोड रोलर: 54 साइलेंसर किए डिस्ट्रॉय, 9 लाख रुपए का जुर्माना

जींद |रिपोर्ट: Sahil Kasoon हरियाणा के जींद जिले में ध्वनि प्रदूषण और जनता को परेशान करने वाले बुलेट बाइक सवारों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जींद ट्रैफिक थाना परिसर में ट्रैफिक पुलिस ने 54 बुलेट साइलेंसरों को एक रोड रोलर से कुचल कर नष्ट कर दिया। ये वही साइलेंसर थे जो तेज आवाज और पटाखे जैसी ध्वनि पैदा करते हैं।


पटाखे जैसी आवाज वाले साइलेंसरों की धरपकड़

जींद ट्रैफिक थाना में SHO शमशेर सिंह, ASI अमित खर्ब और सुरेश कुमार की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। SHO शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को शांति देना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है।


हर एक साइलेंसर पर 10 हजार रुपए का चालान

SHO शमशेर सिंह ने जानकारी दी कि हर उस वाहन चालक का 10,000 रुपए का चालान किया गया, जिसकी बाइक पर प्रतिबंधित साइलेंसर पाया गया। अब तक की कार्रवाई में करीब 9 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। ये साइलेंसर जब्त करके ट्रैफिक थाना परिसर में लाए गए और रोड रोलर से कुचलकर नष्ट कर दिए गए।


पुलिस की सख्त निगरानी

SHO शमशेर ने बताया कि ऐसे साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले के अन्य शहरों जैसे नरवाना, सफीदों और उचाना में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन इलाकों में जब्त साइलेंसरों को भी डिस्ट्रॉय किया जाएगा।


ऑटो चालकों को भी दिए निर्देश

ट्रैफिक पुलिस ने केवल बुलेट बाइक सवारों पर ही नहीं, बल्कि ऑटो चालकों पर भी नजर रखी है। इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि अब ऑटो ड्राइवरों को वर्दी पहनकर ऑटो चलाना अनिवार्य किया गया है। करीब 30% ड्राइवरों ने वर्दी पहनना शुरू कर दिया है और बाकी ने भी जल्द पालन का आश्वासन दिया है। यदि कोई ड्राइवर निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसका चालान किया जाएगा।


जनहित में पुलिस की पहल

ASI अमित खर्ब ने कहा कि पुलिस समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति संवेदनशील बनाती है। बुलेट बाइक की तेज आवाज से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी होती है। इसलिए यह पहल जनहित में की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!