loader image
Saturday, November 8, 2025

पानीपत में आर्यन मर्डर केस में खुलासा: अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने रची साजिश; प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मां-भाई की भी करनी थी हत्याएं

पानीपत में आर्यन मर्डर केस में खुलासा: अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने रची साजिश; प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मां-भाई की भी करनी थी हत्याएं

Source: The Air News | Edit by: Yash

पानीपत जिले के इसराना उप मंडल के गांव मांडी में 26 मार्च 2025 को हुए 18 वर्षीय आर्यन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आर्यन के मर्डर की साजिश अमेरिका में बैठे उसके सगे ताऊ के बेटे साहिल ने रची थी। इस हत्या का मकसद केवल आर्यन की जान लेना नहीं था, बल्कि प्रॉपर्टी को कब्जाने के लिए उसकी मां और भाई की हत्या की भी योजना थी।

सुपारी देकर कराई गई हत्या

जांच में पता चला कि साहिल ने हत्या के लिए दो युवकों को सुपारी दी थी। ये दोनों युवक अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस का कहना है कि साहिल ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत में बैठे इन दोनों आरोपियों को निर्देश दिए थे। उन्हें आर्यन के रूटीन, उसके आने-जाने का समय और हत्या के लिए जगह की जानकारी दी गई थी।

मां और भाई को भी मारने की थी योजना

पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि साहिल ने केवल आर्यन की ही नहीं, बल्कि उसकी मां और छोटे भाई की भी हत्या करवाने की योजना बनाई थी। उसका इरादा था कि परिवार का कोई भी सदस्य जिंदा न रहे ताकि सारी प्रॉपर्टी उसके कब्जे में आ सके। आर्यन की हत्या के बाद अगला निशाना उसकी मां और भाई थे।

अमेरिका से भारत तक रची गई साजिश

इस मामले में हैरानी की बात यह है कि पूरी साजिश विदेश से रची गई। साहिल अमेरिका में रहकर सारी योजना बना रहा था और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हत्या को अंजाम दिलवाया। पुलिस के अनुसार, साहिल ने भारत आने वाले पैसे, हथियार और अन्य साधनों की व्यवस्था भी वहीं से की थी।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो युवकों को इस केस में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें साहिल ने संपर्क किया था और पैसे का लालच देकर हत्या के लिए उकसाया था। पुलिस अब साहिल को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया में जुटी है।

गांव में तनाव का माहौल

आर्यन की हत्या से गांव मांडी में गहरा शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी उठ रही है क्योंकि हत्या की साजिश में मां और भाई भी निशाने पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!