loader image
Saturday, November 8, 2025

अफेयर के शक में पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, दीवार पर लिखा- अब सोनू व सूरज की बारी

अफेयर के शक में पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, दीवार पर लिखा- अब सोनू व सूरज की बारी

 Source: The Air News | Edited by: Yash

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में वैवाहिक रिश्ते को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह हत्या न केवल क्रूरता की हदें पार कर गई, बल्कि दीवार पर लिखे संदेश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। आरोपी पति ने दीवार पर लिखा, “अब सोनू और सूरज की बारी।”

11 साल पुराना रिश्ता, शक ने खत्म किया सब कुछ

फतेहाबाद के भूना कस्बे का रहने वाला सूरज और उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा पिछले कुछ समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। सूरज राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि नेहा एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का कार्य करती थी। दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं—तीन बेटियां और एक बेटा।

हत्या से पहले हुआ झगड़ा, फिर मारी पत्थर की कुंडी

शनिवार सुबह सूरज और नेहा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर सूरज ने चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी नेहा के सिर पर दे मारी। वार इतना जोरदार था कि नेहा मौके पर ही लहूलुहान हो गई और गिर पड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सूरज गुस्से में बाहर चला गया।

हत्या के बाद मोबाइल तोड़ा और पत्नी का मोबाइल लेकर भागा

हत्या को अंजाम देने के बाद सूरज ने अपना मोबाइल तोड़ दिया और पत्नी का मोबाइल अपने साथ लेकर फरार हो गया। वह यह नहीं चाहता था कि कोई उससे संपर्क कर सके या उसके बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस का मानना है कि यह कदम उसने खुद को छुपाने और भागने के इरादे से उठाया।

अफेयर के शक में की गई हत्या

सूरज को अपनी पत्नी नेहा पर शक था कि उसका स्कूल में काम करने वाले एक गार्ड से अफेयर चल रहा है। इसी शक ने उनके वैवाहिक जीवन को खत्म कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि सूरज अक्सर नेहा को शक की निगाहों से देखता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे।

दीवार पर लिखा संदेश: “अब सोनू और सूरज की बारी”

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद सूरज ने घर की दीवार पर खून से या किसी लाल पेंट से यह लिखा कि “अब सोनू और सूरज की बारी”। इससे पुलिस को शक है कि सूरज किसी अन्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है या फिर उसने यह नाम किसी और को फंसाने के लिए लिखा है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच, मामला दर्ज

नरवाना शहर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और शक की भावना प्रमुख कारण रहे हैं। पुलिस सूरज को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है।

चार बच्चों का भविष्य अधर में

इस जघन्य हत्या के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित उनके मासूम बच्चे हुए हैं। चार बच्चों में से तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनका भविष्य अब अनिश्चितता में झूल रहा है। माता की मौत और पिता का हत्यारा बन जाना, इन बच्चों के लिए भावनात्मक और मानसिक रूप से बहुत बड़ी त्रासदी है।

समाज में चर्चा का विषय बनी घटना

यह घटना नरवाना सहित पूरे जींद जिले में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शक और क्रोध किस हद तक इंसान को ले जा सकता है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या कोई अफेयर वास्तव में था या यह महज एक मानसिक भ्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!