loader image
Saturday, November 8, 2025

दिल्ली बाईपास पर देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली बाईपास पर देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
The Airnews | Rohtak |Sahil Kasoon

रोहतक पुलिस की सीआईए-2 टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर उस समय की गई जब पुलिस टीम झज्जर रोड स्थित कन्हेली पुल के पास गश्त कर रही थी। प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही हरीश के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली बाईपास पर नजर रखी और संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को काबू किया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान बलराज पुत्र थाम्बू, निवासी गांव भैराण के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत PGI थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाया गया और इसका उद्देश्य क्या था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!