loader image
Saturday, November 8, 2025

झज्जर का बेटा देश पर कुर्बान – बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए नवीन जाखड़

झज्जर का बेटा देश पर कुर्बान – बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए नवीन जाखड़ | The Airnews


 हरियाणा के साल्हावास गांव का लाल शहीद

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव साल्हावास से संबंध रखने वाले नवीन जाखड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।


 आतंकियों से लोहा लेते हुए हुए शहीद

नवीन जाखड़ जम्मू-कश्मीर में तैनात थे, जहां बारामूला जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने बहादुरी से मुकाबला करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। नवीन की शहादत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हरियाणा की धरती वीरों की जननी है।


 आज गांव में होगा अंतिम संस्कार

शहीद का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव साल्हावास पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी अंतिम विदाई में शामिल होंगे। गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं गौरव और गर्व की भावना भी हर चेहरे पर देखी जा सकती है।


 क्षेत्र में शोक और सम्मान का माहौल

गांववासियों और स्थानीय प्रशासन की ओर से नवीन की शहादत को श्रद्धांजलि देने की तैयारियां की जा रही हैं। स्कूल, दुकानों और अन्य संस्थानों में झंडा झुका दिया गया है। हर कोई नवीन को नम आंखों से अंतिम विदाई देने की तैयारी में है।


 शहीद की यादें

नवीन जाखड़ एक अनुशासित और समर्पित सैनिक थे। उनके साथी उन्हें एक जांबाज और निडर योद्धा के रूप में याद करते हैं। परिवार, मित्र और गांव वाले उन्हें उनके साहस और सादगी के लिए हमेशा याद रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!