loader image
Saturday, November 8, 2025

करनाल के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग, 500 बच्चों की जान बची ?

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम।
                  सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम।

हरियाणा: करनाल के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग, 500 बच्चों की जान बची; बैग-किताबें छोड़ भागे छात्र

करनाल | The Air News | अपडेटेड: 6 मिनट पहले

हरियाणा के करनाल सेक्टर-6 स्थित जेनेसिस क्लासेस नामक एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 500 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। क्लासरूम में अचानक धुआं भरने से भगदड़ मच गई और छात्र बैग-किताबें छोड़कर जान बचाने के लिए भागे।

सायरन और अनाउंसमेंट से बच्चों को किया गया अलर्ट

संस्थान के संचालक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगते ही तुरंत सायरन बजाया गया और स्पीकर से बच्चों को बाहर निकलने की घोषणा की गई। किसी भी छात्र को कोई चोट नहीं आई।

धुएं ने मचाई अफरा-तफरी, रिकॉर्डिंग रूम बना आग का केंद्र

हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब ग्राउंड फ्लोर के रिकॉर्डिंग रूम से धुआं उठने लगा। वहां मौजूद छात्रों ने शोर मचाया, जिससे बाकी छात्रों और स्टाफ को भी आग लगने की जानकारी मिली।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर संभाला मोर्चा

आग की सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर रणदीप चौहान और सेक्टर 32-33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 10 मिनट में दमकल टीम पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या UPS में खराबी माना जा रहा है।

7 सिलेंडरों से बुझाई गई आग, कोई बड़ा नुकसान नहीं

संस्थान में मौजूद स्टाफ और कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए 7 अग्निशमन सिलेंडरों का प्रयोग किया। सिर्फ UPS सिस्टम को नुकसान पहुंचा, बाकी क्लासरूम और छात्रों की सामग्री सुरक्षित रही।

फायर एनओसी और परमिशन की जांच शुरू

फायर विभाग और पुलिस की ओर से बिल्डिंग की फायर NOC, बच्चों की बैठने की क्षमता, और सुरक्षा उपायों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि किसी भी शिकायत की स्थिति में पूरी जांच की जाएगी।

बच्चों की प्रतिक्रिया: “धुआं देखा तो डर गए”

संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने बताया कि धुआं देखकर वे घबरा गए थे और सभी अपनी जान बचाकर बाहर भागे। कई छात्र किताबें और बैग अंदर ही छोड़ गए। बाद में जब हालात सामान्य हुए, तब छात्रों को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!