करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ खत्म

करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी
करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ खत्म
आज जारी होगी PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त

 

The AirNews ( अमित दलाल )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त दी जाती है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को कुल 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। ऐसे में अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।.

The AirNews :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त दी जाती है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को कुल 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। ऐसे में अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस इंतजार को जल्द ही खत्म करने का एक अहम अपडेट आया है, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ सकती है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

19वीं किस्त का ऐलान बहुत जल्द

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की धरती से 19वीं किस्त जारी करने का ऐलान करने वाले हैं। किसानों का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस किस्त के माध्यम से किसानों को एक और बार आर्थिक मदद मिलेगी, जो उनके कृषि कार्यों और जीवनयापन में सहायक साबित होगी।

https://x.com/AgriGoI/status/1886396826661867544

किस्त कब जारी होगी?

बता दें कि पीएम मोदी आज ही 19वीं किस्त का ऐलान करने वाले हैं। इसके लिए 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां पीएम मोदी इस किस्त का ऐलान करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे। वहीं केद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों को पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए कृषि विधायल बुलाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसानों से बातचीत करेंगे। साथ ही किसानों से सुक्षाव भी लिए जाएंगे।

https://x.com/ChouhanShivraj/status/1892863830323077563

e-KYC जरूरी

किसानों के लिए यह भी जरूरी है कि वे e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें ताकि उनकी 19वीं किस्त का भुगतान बिना किसी रुकावट के हो सके। बिना e-KYC के किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस प्रक्रिया के लिए किसानों को अपनी वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर “Farmer’s Corner” सेक्शन में e-KYC का ऑप्शन मिलेगा, जहां उन्हें अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से इसे सत्यापित करना होगा। इस तरह से उनका e-KYC पूरा हो जाएगा और वे योजना के तहत 19वीं किस्त का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!