loader image
Saturday, November 8, 2025

नंगल बांध पर ताले को लेकर अभय चौटाला का फूटा गुस्सा: कहा – भगवंत मान पर हो FIR ?

नंगल बांध पर ताले को लेकर अभय चौटाला का फूटा गुस्सा: कहा – भगवंत मान पर हो FIR, सीबीआई करे जांच | The Airnews रिपोर्ट

The Airnews | चंडीगढ़, 3 मई 2025
हरियाणा-पंजाब के बीच भाखड़ा डैम से पानी कटौती का मुद्दा और अधिक तीव्र हो गया है। इस विवाद में तब और उबाल आया जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नंगल बांध के कंट्रोलिंग स्टेशन पर ताला लगवाने की खबर सामने आई। इस पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे संघीय ढांचे पर सीधा हमला बताया और भगवंत मान के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने की मांग की।


अभय चौटाला का तीखा हमला: “यह संघीय ढांचे पर चोट है”

अभय चौटाला ने इस घटना को लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि,

“देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक राज्य के मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्य के जल अधिकार पर इस तरह ताला जड़ा हो। यह केवल हरियाणा ही नहीं, पूरे देश के संघीय ढांचे पर हमला है।”

उन्होंने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में भगवंत मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।


क्या है पूरा मामला?

हाल ही में पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के नंगल कंट्रोलिंग स्टेशन पर ताला लगवा दिया। यह वह स्थान है जहां से हिमाचल से आने वाला पानी हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की दिशा में बांटा जाता है। इस कदम को हरियाणा की ओर से ‘गैर-कानूनी’ और ‘राज्य हितों के खिलाफ’ बताया जा रहा है।


“पंजाब पुलिस को हटाएं, अर्धसैनिक बल लगाएं” – अभय चौटाला

अभय चौटाला ने केंद्र सरकार से BBMB स्टेशन पर अर्धसैनिक बल तैनात करने और पंजाब पुलिस को हटाने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि BBMB में हरियाणा की ओर से तकनीकी सदस्य की तुरंत नियुक्ति होनी चाहिए ताकि हरियाणा के हितों की रक्षा की जा सके।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

“अगर केंद्र सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो INLD जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर जाएगा।”


पानी के हक पर राजनीतिक साजिश?

अभय चौटाला ने आप, कांग्रेस और भाजपा को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि,

“तीनों दल पंजाब में हरियाणा को पानी न देने के मामले में एकजुट हैं। लेकिन हरियाणा में लोगों को भ्रमित करने के लिए ये अपने को हितैषी बताने का ढोंग करते हैं।”

उन्होंने कहा कि इस दोहरे रवैये से अब हरियाणा की जनता भलीभांति वाकिफ हो चुकी है।


#BhakraDispute #AbhayChautala #BhagwantMann #WaterCrisis #HaryanaVsPunjab #NangalDam #INLD #CBIProbe #TheAirnews #TheAirnewsHaryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!