loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 71वां जन्मदिन, रक्तदान शिविर का आयोजन

📅 कैथल | 5 मई 2025 | The AirNews Haryana

कैथल के भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। रक्तदान के बाद सभी दाताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मान भी दिया गया। जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि:

“मनोहर लाल जी प्रदेश के उन मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बिना खर्ची-पर्ची युवाओं को रोजगार दिया और पूरे हरियाणा में समान विकास कार्य कराए।”

इस मौके पर पूर्व विधायक लीला राम, मनीष कठवाड़, कैलाश भगत, राजपाल तंवर, सुरेश संधू, राज रमन दीक्षित, सीमा देवी, आदित्य भारद्वाज, गोपाल सैनी, आयुष गर्ग, सतबीर भारद्वाज, विजय भारद्वाज, डॉ. जितेंद्र ठुकराल, अरुण वर्मा, डॉ. श्रवण कौशिक, रिंकू सैनी, सोनू सैनी, हर्ष गोयल, शमशेर सैनी, परवीन प्रजापति सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


#ManoharLalKhattar #KaithalNews #BJPKaithal #BloodDonationCamp #HaryanaPolitics #JyotiSaini #TheAirNewsHaryana #Khattar71stBirthday #BJPEvents #HaryanaNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!