loader image
Saturday, November 8, 2025

कनाडा भेजने के नाम पर युवती से 15 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी वीजा और नकली एडमिशन दस्तावेज थमाए, आरोपियों पर केस दर्ज

कनाडा भेजने के नाम पर युवती से 15 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी वीजा और नकली एडमिशन दस्तावेज थमाए, आरोपियों पर केस दर्ज

Sahil Kasoon The Airnews | जींद | 9 मई 2025

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित परिवार को न सिर्फ नकली वीजा और फर्जी एडमिशन दस्तावेज थमाए गए, बल्कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।


घटना का विवरण

जुलाना के कालवा गांव निवासी जगत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी तनु को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजना चाहता था। इस संबंध में उसने अपने साले बिंदर के माध्यम से कुछ लोगों से संपर्क किया, जिनमें पौली निवासी सोनू, करनाल निवासी जसबीर, शिवागढ़ी निवासी मोहित कादियान, और मजीद खान शामिल थे।


ऐसे रची गई धोखाधड़ी की साजिश

सोनू ने बताया कि उसका दोस्त जसबीर विदेश भेजने का काम करता है। बातचीत के बाद 15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी जसबीर ने तनु के दस्तावेज मंगवाए और पैसे भेजने को कहा।

पीड़ित जगत सिंह ने निम्न तारीखों में पैसे ट्रांसफर किए:

  • 25 जुलाई 2023: मजीद खान को ₹3,50,000

  • 1 अगस्त 2023: ₹9,36,000

  • 6 दिसंबर 2023: मोहित कादियान को ₹92,000

  • 12 दिसंबर 2023: मजीद के खाते में ₹1,24,720

इस तरह कुल ₹15,02,920 रुपये इन आरोपियों के खातों में भेजे गए।


फर्जी दस्तावेज और वीजा भेजा

रकम मिलते ही करनाल निवासी जसबीर ने मोबाइल पर कनाडा वीजा और यूनिवर्सिटी एडमिशन के दस्तावेज भेजे और कहा कि “बिटिया रानी का वीजा लग गया है।” हालांकि, जब इन दस्तावेजों की सत्यता कनाडा की यूनिवर्सिटी से जांची गई, तो वे पूरी तरह फर्जी निकले।


फोन बंद, धमकियां शुरू

जब पीड़ित परिवार ने आरोपियों से संपर्क करना चाहा, तो किसी ने भी कॉल का उत्तर नहीं दिया। यहां तक कि जब जगत सिंह आरोपियों के घर गया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि “अगर दोबारा यहां आए, तो जान से हाथ धो बैठोगे।”


पुलिस ने किया केस दर्ज

जुलाना थाना पुलिस ने इस मामले में पौली निवासी सोनू, करनाल निवासी जसबीर, मोहित कादियान और मजीद खान के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।


विदेश शिक्षा के नाम पर बढ़ रही धोखाधड़ी

हरियाणा और देशभर में विदेश में पढ़ाई के नाम पर हो रही ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। एजेंट्स, दलाल और फर्जी वीजा देने वाले संगठित गिरोह भोले-भाले परिवारों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!