loader image
Saturday, November 8, 2025

फरीदाबाद में दुकानदार को पीटने का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

The Air News | Amit Dalal

फरीदाबाद जिले के डबुआ कॉलोनी में एक दुकानदार को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक दुकानदार को पीट-पीटकर अधमरा कर मौके से फरार हो गए। बाद में आस-पास के लोगों ने दुकानदार को बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हालांकि, दुकानदार को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मूलरूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी विपिन डबुआ कॉलोनी के ई-ब्लॉक में किराए पर रहता है। वह पास में स्थित गुरु कृपा ज्वैलर्स के पास फास्ट फूड की दुकान लगाता है। विपिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 मई की सुबह करीब 9 बजे वह अपने दोस्त अंकित का सामान बाइक से लेकर जा रहा था। इस दौरान, श्मशान घाट डबुआ मण्डी की गली से तीन लड़के स्कूटी पर सवार होकर उसकी बाइक के आगे आ गए। जब विपिन ने उन्हें धीमे चलने को कहा तो विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

विपिन के मुताबिक, शाम करीब 8:30 बजे जब वह अपनी दुकान पर फास्ट फूड बना रहा था, तब 6-7 युवक डंडे और ईंट-पत्थर लेकर अचानक दुकान पर पहुंचे और उसे खींचकर गुरु कृपा ज्वैलर्स की सीढ़ियों तक ले गए, जहां उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई की। विपिन बेहोश होकर गिर गया और उसे इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

पीड़ित ने अपने बयान में आरोपियों के नाम बताए हैं, जिनमें सूरज, चंदन उर्फ छोटू, पीयूष, शाहिद उर्फ भोलू, सोनू यादव, हर्ष, और किस्सु शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 #TheAirNews #TheAirNewsHaryana #FaridabadCrime #ShopkeeperAttack #CrimeReport #TheAirNewsUpdates #FaridabadNews #HaryanaCrime #TheAirNewsHaryana #PoliceInvestigation #FaridabadAssault #AmitDalal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!