loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक फैसला: DSC वर्ग को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, मंत्री कृष्ण बेदी ने की घोषणा

Chandigarh: Haryana Minister of State for Social Justice and Empowerment, Krishan Kumar Bedi addresses a press conference, in Chandigarh on July 10, 2019. (Photo: IANS)

हरियाणा की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक मोड़ आया जब कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा लिए गए एक बड़े और जनकल्याणकारी निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने Deprived Scheduled Castes (DSC) वर्ग को नौकरियों में आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

DSC वर्ग के लिए आरक्षण की घोषणा को मिली मंज़ूरी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह वादा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किया गया था और अब उसे व्यवहारिक रूप में लागू कर दिया गया है। यह महज एक राजनीतिक घोषणा नहीं थी, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक और वैचारिक प्रतिबद्धता थी। यह फैसला सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।

CET प्रक्रिया के तहत होगी भर्ती

कृष्ण बेदी ने बताया कि अब राज्य में होने वाली नौकरियों में CET (Common Eligibility Test) के माध्यम से DSC वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इससे न केवल शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में भी सहायता मिलेगी।

सीएम को दी जाएगी आभार भेंट

मंत्री बेदी ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बाल्यकाल से जानता हूं और यह फैसला उनके मजबूत और जनहितकारी नेतृत्व का प्रमाण है।”

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी किया याद

कृष्ण बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इस दिशा में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में DSC वर्ग को नजरअंदाज किया गया, लेकिन मनोहर लाल जी ने पहली बार इस वर्ग की जरूरतों को समझा और वर्तमान सरकार ने उसे धरातल पर उतारा है।


#HaryanaNews #KrishnaBedi #DSCReservation #NayabSaini #CETHaryana #HaryanaJobs #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #ScheduledCastesEmpowerment


Haryana DSC Reservation News, Krishna Bedi Press Conference, Nayab Saini Decision, Haryana CET Reservation, Deprived Scheduled Castes Job Quota, Haryana Cabinet Decision, The Airnews Haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!