loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणावासियों के लिए राहत की खबर, आज मिलेगी हरियाणा को हक का पानी…साल का कोटा भी होगा तय

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की ओर से आज यानी 21 मई को पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के लिए पानी रिलीज किया जाएगा। पंजाब के जल स्रोत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हरियाणा 23 अप्रैल से 8,500 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा है

The Airnews | Amit Dalal

चंडीगढ़: भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की ओर से आज यानी 21 मई को पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के लिए पानी रिलीज किया जाएगा। पंजाब के जल स्रोत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हरियाणा 23 अप्रैल से 8,500 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा है। इस पर पंजाब सरकार का स्टैंड है कि ये डिमांड तय कोटे से अतिरिक्त है। ये भी तर्क है कि हरियाणा अपना कोटा मार्च महीने में ही समाप्त कर चुका है। हालांकि, बीबीएमबी इस तर्क से सहमत नहीं है। उसके पानी छोड़ने के फैसले के क्रियांव्यन को पंजाब सरकार ने जबरन रोक भी दिया था।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार, हरियाणा व भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा दायर जवाबों पर अपना पक्ष रखने के लिए पंजाब सरकार को बुधवार के लिए अंतिम अवसर दिया है। पंजाब सरकार द्वारा हाई कोर्ट में छह मई के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें हरियाणा को जल संकट से निपटने के लिए अतिरिक्त पानी देने का आदेश दिया गया था।

केंद्र, बीबीएमबी व हरियाणा सरकार ने अपने जवाबों में पंजाब के रवैये की आलोचना की है तथा जुर्माने के साथ पंजाब की याचिका खारिज करने का आग्रह किया है। चीफ जस्टिस शील नागू व जस्टिस सुमित गोयल की खंडपीठ ने एक दिन की मोहलत दी है। मामले की सुनवाई अब 22 मई को होगी।

21 मई तक पानी न छोड़ने पर अड़ी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बुधवार को नंगल बांध पर फतेह दिवस मनाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे।पिछले दो सप्ताह से नंगल बांध पर धरना लगाकर बैठे आप कार्यकर्ताओं, जिनमें मंत्री हरजोत बैंस भी शामिल हैं, ने कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी मार्च महीने में खर्च कर चुका है। अब अतिरिक्त पानी मांग रहा है जबकि उन्हें पीने के पानी की आपूर्ति के लिए पंजाब ने अपने हिस्से का 4,000 क्यूसेक पानी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!