loader image
Saturday, November 8, 2025

टोहाना में महिला बैंक कर्मी को भेजे अश्लील मैसेज: आरोपी गिरफ्तार, एडिट फोटो से दी थी धमकी

टोहाना में महिला बैंक कर्मी को भेजे अश्लील मैसेज: आरोपी विकास नैन गिरफ्तार, एडिट फोटो से दी थी धमकी

टोहाना (फतेहाबाद), 23 मई (Sahil Kasoon): हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र में कार्यरत एक महिला बैंक कर्मी को अश्लील मैसेज भेजने और फोटो एडिट कर धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जींद जिले के नरवाना के गांव अमरगढ़ निवासी विकास नैन के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

टोहाना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह के अनुसार, महिला कर्मचारी ने 19 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि वह एक बैंक में कार्यरत है और कुछ दिन पहले भी विकास नैन द्वारा उसे परेशान किए जाने पर शिकायत दी थी। उस समय पारिवारिक समझौते के चलते शिकायत वापस ले ली गई थी।

हालांकि समझौते के ठीक एक दिन बाद ही आरोपी ने फिर से महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज और फोटो भेजने शुरू किए। आरोपी ने महिला की फोटो को एडिट करके उसे उसके परिजनों और बैंक स्टाफ को व्हाट्सएप पर भेजा और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।

पुलिस की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपी विकास नैन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य डिवाइस की भी जांच कर रही है। साइबर सेल की मदद से यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने यह सामग्री कैसे तैयार की और किस-किस को भेजी।

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस मामले ने एक बार फिर से कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता बैंक में कार्यरत है और यह घटना बताती है कि साइबर अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।

प्रशासन से सख्त कदम की मांग

स्थानीय नागरिकों और बैंक यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके। साथ ही सोशल मीडिया पर एडिट फोटो और अश्लील कंटेंट फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!