कैथल: पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट और हत्या की कोशिश, 50 हजार की फिरौती मांग कर धमकी देकर फरार
मामले की जांच करती कलायत पुलिस
कैथल, 09 Jun, Sahil Kasoon – कैथल जिले के कलायत क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ लूटपाट और जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपी ने पीड़ित का गला दबाकर उसे अधमरा कर दिया और जेब से 2940 रुपए लूट लिए, साथ ही अगली बार आने पर 50 हजार रुपए तैयार रखने की धमकी देकर फरार हो गया।
मटौर रोड स्थित कपिल मुनि पेट्रोल पंप पर कार्यरत नरेश राणा ने पुलिस को बताया कि रात करीब 10:45 बजे जब वह पंप बंद करके सो रहा था, तब गांव मटौर निवासी संत राज नामक व्यक्ति वहां आया और दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश करने लगा।
🗣️ “दरवाजा खोलते ही गला दबा दिया…”
नरेश के अनुसार, जब उसने दरवाजा खोला तो संत राज पैसे मांगने लगा। जब नरेश ने पैसे देने से मना किया, तो उसने उसे बेड पर पटक दिया और गला दबाकर हत्या की कोशिश की। सांस रुकने पर आरोपी ने उसे मरा समझकर छोड़ दिया।
इसके बाद आरोपी ने 2940 रुपए जेब से निकाले और जाते-जाते धमकी दी:
“अगली बार 50 हजार रुपए तैयार रखना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।”
🚔 पुलिस जांच जारी
कलायत थाना के जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।




