loader image
Saturday, November 8, 2025

गुरुग्राम में STF ने ढेर किया कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर; दो सब-इंस्पेक्टर घायल

गुरुग्राम में STF ने ढेर किया कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर; दो सब-इंस्पेक्टर घायल

गुरुग्राम | Sahil Kasoon The Airnews: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। STF को गुप्त सूचना मिली थी कि रोमिल इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया।

जैसे ही STF ने उसे घेरने की कोशिश की, गैंगस्टर ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें STF के दो सब-इंस्पेक्टर — प्रवीण और रोहन घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी फायरिंग की और रोमिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


गैंगस्टर रोमिल वोहरा की क्राइम हिस्ट्री:

  • उम्र: 20 साल

  • निवासी: अशोक विहार, यमुनानगर

  • शिक्षा: BA का छात्र

  • गिरोह: काला राणा-नोनी राणा गैंग (लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा)

▶ 8 महीनों में 4 हत्याएं:

  • यमुनानगर तिहरा हत्याकांड (दिसंबर 2024):
    भाजपा नेता के भाई वीरेंद्र राणा, शराब ठेकेदार अर्जुन राणा और पंकज मलिक की गोली मारकर हत्या

  • शांतनु मर्डर केस (13 जून 2025, शाहाबाद):
    मीना मार्केट में शराब कारोबारी की हत्या

  • आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग (15 मई):
    यमुनानगर में 15 राउंड गोलियां चलाकर 1 करोड़ की फिरौती माँगी

  • पिंकी धालीवाल के घर फायरिंग:
    वारदात के बाद मोहाली जाकर संगीत निर्माता के घर पर गोलीबारी

पुलिस ने शांतनु मर्डर केस में कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें सुजल, मंगू, शुभम खुराना और इंद्री की एक महिला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!