अंबाला में महिला सरपंच गिरफ्तार: आत्मदाह की कोशिश नाकाम, प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध
अंबाला, 1 जुलाई, Sahil Kasoon The Airnews — हरियाणा के अंबाला जिले के शाहजदपुर में एक महिला सरपंच द्वारा आत्मदाह की धमकी देने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। आत्मदाह की तैयारी कर रहीं महिला सरपंच नेहा शर्मा को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें एक दिन पहले ही निलंबित किया गया था, जिसके विरोध में वह यह कदम उठाने जा रही थीं।
रैली निकाल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
महिला सरपंच ने सोमवार सुबह अपने समर्थकों के साथ गांव में रैली निकाली। रैली के बाद वह त्रिवेणी चौक पहुंचीं और एक सार्वजनिक मंच से प्रशासन के खिलाफ खुलकर बयान दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है और बेवजह निलंबित किया गया है।
सरपंच ने कहा, “या तो आज प्रशासन मुझे गिरफ्तार कर लेगा या मैं आत्मदाह कर लूंगी।”
उनका यह बयान सुनते ही प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
आत्मदाह से ठीक पहले हिरासत में ली गईं
जैसे ही नेहा शर्मा आत्मदाह की कोशिश करने आगे बढ़ीं, वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बल ने उन्हें काबू में लेकर हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने उन्हें आत्मदाह से रोकने के लिए पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी थी।
समर्थकों की गिरफ्तारी, पुलिस से तीखी बहस
नेहा शर्मा के साथ आए कुछ समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई। समर्थक सरपंच को पुलिस गाड़ी में बैठाने से रोकते रहे, लेकिन भारी पुलिस बल ने हालात को नियंत्रण में रखते हुए सरपंच और अन्य को हिरासत में ले लिया।
प्रशासन मौन, लेकिन कार्रवाई जारी
अब तक इस मामले में प्रशासन या पंचायत विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विभागीय कार्रवाई जारी है और सरपंच के पिछले कार्यकाल की जांच भी हो सकती है।





