हिसार HAU में 21 दिन से चल रहा धरना समाप्त: छात्रों की 7 मांगें मानी गईं, VC को हटाने के लिए बनेगी जांच कमेटी
हिसार, 1 जुलाई, Sahil Kasoon The Airnews — हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार में बीते 21 दिनों से चल रहा छात्रों का धरना अब समाप्त हो गया है। प्रशासन और सरकार के साथ हुई लंबी बातचीत के बाद छात्रों की 8 में से 7 मांगों पर सहमति बन गई है। सबसे बड़ी बात यह रही कि VC (कुलपति) को हटाने की मांग पर जांच कमेटी बनाने का सरकारी लिखित आश्वासन मिल गया है।
क्यों भड़का था छात्रों का आंदोलन?
10 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्कॉलरशिप में कटौती की गई थी, जिसके विरोध में छात्र VC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे। उसी दिन छात्रों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा हाथापाई और लाठीचार्ज किया गया। इसमें कई छात्रों को चोटें भी आईं, और 5 छात्रों ने सिविल अस्पताल से MLR कटवाई थी।
11 जून से छात्रों ने HAU के गेट नंबर 4 पर टेंट गाड़कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। आंदोलन लगातार बढ़ता गया और मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा।
देर रात बनी सहमति, विधायक पनिहार की मध्यस्थता
सरकार ने देर रात भाजपा विधायक रणधीर पनिहार को मध्यस्थता की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर छात्रों से बातचीत की। छात्र कमेटी को सरकार की ओर से लिखित में आश्वासन दिया गया, जिसके बाद छात्रों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया।
धरना समाप्त होते ही छात्रों ने लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया।
छात्रों की प्रमुख मांगें और सहमति:
-
VC को हटाने के लिए जांच कमेटी बनेगी जिसमें छात्र प्रतिनिधि भी होंगे
-
स्कॉलरशिप कटौती को लेकर पुनः समीक्षा
-
कैंपस में हुई लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच
-
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई
-
छात्र हितों की रक्षा के लिए समिति का गठन
-
आंदोलन के दौरान दर्ज केसों की वापसी
-
छात्रसंघ बहाली पर विचार
(रजिस्ट्रार को हटाने की मांग पर अभी अंतिम निर्णय नहीं)
धरना स्थल पर झड़प और नाराजगी
धरना खत्म करने की घोषणा के बाद कुछ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने असहमति जताई और भाषणबाजी जारी रखी। इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई जिसे छात्रों और मौजूद लोगों ने शांत करवाया। छात्र कमेटी ने स्पष्ट किया कि अब आंदोलन खत्म हो गया है और मंच से बोलने वाले लोग उनका प्रतिनिधित्व नहीं करते





