loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 31 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, 8 लाख की बताई जा रही कीमत

The Airnews | Amit Dalal

हरियाणा के कैथल जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कैथल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) स्टाफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। 31 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

डीएसपी सुशील प्रकाश ने The Airnews को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को पूंडरी क्षेत्र में गश्त के दौरान AVT स्टाफ को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगली सिरोही निवासी भूपेंद्र सिंह और अमित वरना कार में गांजा लेकर आ रहे हैं। वे पिलनी रोड स्थित ब्रह्मानंद आश्रम के पास गांजा देने वाले थे।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर वरना गाड़ी को रोका और दोनों तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान डिग्गी में रखे प्लास्टिक के कट्टे से 6 पैकेटों में भरा 31 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

थाना पूंडरी में मामला दर्ज, गाड़ी भी जब्त

इस कार्रवाई में एएसआई जसमेर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना पूंडरी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नशा तस्करी में इस्तेमाल की गई वरना कार को भी जप्त कर लिया गया है

कैथल पुलिस की लगातार कार्रवाई

डीएसपी ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान तेज़ी से परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशा बेचने या सेवन करने वालों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।


#KaithalNews #DrugBust #GanjaSeizure #HaryanaPolice #NDPSAct #AVTStaff #PoondriCase #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #DrugFreeHaryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!