loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद गोलीकांड: बदमाशों ने बीच सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

गोलियां लगने के बाद मौके पर पड़ा मृत पड़ा रिषी लोहान।

जींद | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के जींद जिले में रविवार रात दिल दहला देने वाली गैंगवार की वारदात सामने आई है, जिसमें बाइक सवार दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाला युवक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रिषी लोहान था, जबकि घायल मनीष नाम का युवक कबड्डी खिलाड़ी है। वारदात का वीडियो और घटनाक्रम क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है।


घटनाक्रम: पेट्रोल पंप के पास हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे रिषी और मनीष बाइक पर सवार होकर जींद से रोहतक की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार चार हमलावरों ने दोनों पर चारों ओर से घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने 15 से ज्यादा राउंड फायर किए।

रिषी को 8 से 10 गोलियां लगीं, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मनीष ने बचने की कोशिश की लेकिन उसे भी गोली लगी और वह भी वहीं गिर पड़ा। गोली लगने के बाद भी हमलावर रिषी को गोलियां मारते रहे और फिर सभी आरोपी रोहतक की दिशा में फरार हो गए।


मृतक रिषी लोहान का आपराधिक रिकॉर्ड

24 अक्टूबर 2020: गांव धनखड़ी निवासी अमन, अनूपगढ़ निवासी हिमांशु, राजपुरा भैण निवासी सुमित उर्फ मन्नी, ईक्कस निवासी पवन उर्फ पोनी के साथ मिलकर लक्ष्य ढाबा पर गांव अनूपगढ़ निवासी विनोद पर गोली चलाई।

15 नवंबर 2020: गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला, बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, धनखड़ी निवासी विशाल उर्फ विशु, बीबीपुर निवासी योगेंद्र, अजय व कर्मबीर, ढिगाना निवासी रोहित, बुआना निवासी संदीप के साथ मिलकर गांव रामराये के शराब ठेके पर झगड़ा कर सेल्समैन को चोट मारी

। 19 नवंबर 2020: गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला के साथ मिलकर मनोज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की।

6 दिसंबर 2020: बीबीपुर निवासी बबला और पवित्र के साथ मिल कर रोहतक जिले के गांव भाली में पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल छीनी।

23 दिसंबर 2020: बबला, गांव ढिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव बीबीपुर निवासी कर्मबीर उर्फ न्याहल के साथ मिलकर गांव रामराये के शराब ठेके के बाहर फायरिंग की।

11 जनवरी 2021: गांव किलाजफरगढ़ निवासी सचिन के साथ मिलकर ढाबे के बाहर गोली चलाई। यह मामला जुलाना थाने में दर्ज है।

नोटः हत्या, लूटपाट की 12 वारदातों को अंजाम देने के आरोपी रिषी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। 2021 में CIA ने 4 पिस्तौल के साथ उसे पकड़ा। दिल्ली पुलिस ने भी फिरौती, आर्म्स एक्ट मामले में इसे भगौड़ा घोषित किया था।


घायल मनीष की हालत गंभीर

दूसरी ओर, घायल युवक मनीष पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वह गांव में कबड्डी खेलता है और घटना के समय रिषी के साथ बाइक पर सवार था। फिलहाल मनीष को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


शुरुआत में सड़क हादसे की सूचना मिली थी

SHO रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को शुरू में सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जब घायल युवकों को रोहतक पीजीआई लाया गया, तभी डॉक्टर्स ने बताया कि यह गोली लगने का मामला है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।


गैंगवॉर से जोड़कर देख रही पुलिस

पुलिस इस पूरी घटना को गैंगवॉर से जोड़कर देख रही है, क्योंकि मृतक रिषी की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और किसी गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!