हरियाणा का जवान लद्दाख में शहीद: पिता को खोने के 3 महीने बाद दी देश के लिए जान; आज गांव कवारतन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

कैथल, Sahil Kasoon The Airnews — हरियाणा के कैथल जिले के गांव कवारतन निवासी 39 वर्षीय संजय सिंह सैनी देश की सेवा करते हुए लेह-लद्दाख में शहीद हो गए। संजय सेना की 10 सिख रेजिमेंट में तैनात थे और पिछले 20 वर्षों से देश सेवा में लगे थे। उनकी ड्यूटी लेह लद्दाख के कठिन मौसम में थी, जहां बीते दिनों आए बर्फीले तूफान के बाद अत्यधिक ठंड पड़ने लगी थी। इसी ठंड की वजह से उनके सिर में खून जम गया, जिससे रक्त का संचार रुक गया और उन्होंने वीरगति प्राप्त कर ली। शहीद का पार्थिव शरीर आज (9 जुलाई) हेलिकॉप्टर द्वारा चंडीगढ़ लाया जाएगा और दोपहर 1 बजे गांव कवारतन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह जानकारी उनके परिजनों ने दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, संजय सिंह सैनी का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को सेना के अस्पताल में किया गया। गांव में शहीद की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई और सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचने लगे हैं। शहीद के चाचा शमशेर सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले ही संजय के पिता का निधन हुआ था, तब वह छुट्टी लेकर घर आए थे। कुछ दिन पहले जब परिजनों की उनसे बात हुई थी, तो उन्होंने कहा था कि “यहां सब ठीक है।” परिवार के अनुसार, संजय ने 2004 में सेना में भर्ती ली थी और 2005 से उन्होंने नियमित सेवा शुरू कर दी थी। अब तक 20 वर्षों तक वे लगातार देश सेवा कर रहे थे। परिवार ने उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी, लेकिन उनका हमेशा यही कहना था कि अभी दो साल और सेवा करनी है। संजय के परिवार में पत्नी के अलावा 14 व 11 साल के दो बेटे, बुजुर्ग मां और बड़ा भाई मौजूद हैं। वे एक साधारण किसान परिवार से थे, लेकिन संजय की देशभक्ति ने पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। गांव के सरपंच ने बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों का फोन आया था, जिन्होंने संजय की शहादत की सूचना दी। गांव कवारतन अब अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए तैयार है। संजय की शहादत न सिर्फ गांव के लिए, बल्कि पूरे हरियाणा और देश के लिए गर्व की बात है। आज उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा, जहां प्रशासनिक व सेना के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।




