हरियाणा में उज्जवल दृष्टि योजना की शुरुआत: स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया शुभारंभ, 1.4 लाख चश्मे निशुल्क बांटे जाएंगे

हिसार | 11 जुलाई 2025 | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दृष्टिहीनता को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से ‘उज्ज्वल दृष्टि योजना’ की शुरुआत की है। इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और आमजन मौजूद रहे।
पूरे हरियाणा के अस्पतालों में एक साथ कार्यक्रम
यह योजना 122 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs), 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHCs) के माध्यम से चलाई जा रही है। इसके तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें निशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत एक साथ 1.4 लाख से अधिक चश्मे वितरित किए जा रहे हैं।

राज्य की स्थिर होती जनसंख्या पर भी बोले स्वास्थ्य अधिकारी
हरियाणा स्वास्थ्य मिशन के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि वर्ष 2065 तक हरियाणा की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उस समय तक राज्य में प्रति परिवार औसतन दो बच्चे ही होंगे। उज्ज्वल दृष्टि योजना को लेकर उन्होंने बताया कि यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान है।
21 लाख छात्रों की नेत्र जांच होगी
उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत 14,267 राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 21 लाख छात्रों की नेत्र जांच की जाएगी। इनमें से करीब 40,000 छात्रों को निशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।

मोतियाबिंद की भी होगी जांच व निशुल्क सर्जरी
50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मोतियाबिंद की जांच की जाएगी और आवश्यकता होने पर उन्हें सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों (NGOs) में मुफ्त सर्जरी की सुविधा दी जाएगी। यह योजना ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पावरमेंट’ के तहत संचालित की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष बजट प्रावधान भी किया है।




