कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: मूक-बधिर बच्चों से भरे ऑटो को स्कोडा कार ने मारी टक्कर, 9 घायल
कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई 2025 – हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब स्कूल जा रहे मूक-बधिर बच्चों और स्टाफ से भरे एक ऑटो को तेज रफ्तार स्कोडा कार ने टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 9 बजे लघु सचिवालय रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सीधे डिवाइडर से जा टकराया। इस दुर्घटना में चार बच्चों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए।
स्कूल के लिए निकले थे बच्चे और स्टाफ
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर अशोक कुमार अपने ऑटो में आठ मूक-बधिर बच्चों और स्कूल स्टाफ को लेकर कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड से सुंदरपुर स्थित सार्थक मूक-बधिर स्कूल जा रहा था। यह स्कूल रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर सुमेधा कटारिया द्वारा संचालित किया जाता है। ऑटो जैसे ही आकाशवाणी केंद्र के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कोडा कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया।
घायलों की हालत चिंताजनक
इस हादसे में घायल हुए लोगों में बच्चे हर्ष (10), जसमीत (11), आयुष (9), विरेंदर (10), स्कूल की प्रिंसिपल संतोष पाहुजा, स्टाफ टीचर नीलम, रिंपी, रीना और ड्राइवर अशोक कुमार (34) शामिल हैं। ड्राइवर अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में जारी है। अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और एम्बुलेंस व डायल-112 को सूचित किया। घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद चालक फरार, कार बरामद
जांच अधिकारी एसआई धीर सिंह ने बताया कि यह हादसा मूक-बधिर बच्चों को स्कूल ले जाते समय हुआ। स्कोडा कार चालक टक्कर मारने के बाद वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घायलों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




