loader image
Saturday, November 8, 2025

गैर इरादतन हत्या के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 11 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) पार्क रोड कैथल स्थित शीतलपुरी डेरे के तालाब के पास युवक दीपक का शव मिलने के मामले की जांच थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में पीएसआई सुमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सिरटा रोड़ कैथल निवासी चिंकी, सनसिटी कैथल निवासी नितिन तथा चमेला कालोनी नरवाना निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बालु निवासी महेंद्र पाल की शिकायत अनुसार उन्हें 8 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि उनके 30 वर्षीय बेटे दीपक का शव तालाब के पास पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे उन्होंने मान लिया कि उसके बेटे की मौत नशे से हुई है और उस समय उन्होंने किसी पर शक न करते हुए कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात लिखकर दी। अगले दिन जब वे घर पहुंचे और बेटे का मोबाइल फोन देखा तो कुछ रिकॉर्डिंग्स और कॉल डिटेल्स मिली। इसके बाद उन्होंने दीपक के एक जानकार जीवनप्रीत से बातचीत की। जीवनप्रीत ने बताया कि 7 जुलाई को दीपक का उसके पास फोन आया था और दीपक ने उसे नशा लेने के लिए बुलाया था। वह दीपक के साथ हिंद सिनेमा के पास गया, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कैथल निवासी चिंकी भी मौजूद था। चिंकी ने दीपक से 1 हजार रुपए लेकर उसे एक नशीली पूड़िया दी थी। इसके बाद दीपक ने जीवनप्रीत को फ्रैंड्स कॉलोनी के पास उतार दिया और वहां से चला गया। शिकायतकर्ता अनुसार उन्हें शक है कि चिंकी ने उनके बेटे को नशे के नाम पर कोई जहरीला पदार्थ दिया, जिससे उसकी जान चली गई। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी चिंकी व नितिन को तितरम मोड़ से गाड़ी सहित काबू किया गया तथा उनको नशा सप्लाई करने वाले आरोपी दीपक को नरवाना से काबू किया गया। आरोपी चिंकी व नितिन मृतक दीपक को गाड़ी में नशा देकर गए थे तथा आरोपी नरवाना निवासी दीपक से नशा खरीदकर लाए थे। सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!