loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में दूध सप्लायर से पिस्तौल की नोक पर लूट: गोरक्षा दल का झूठा दावा कर गाड़ी रोकी, आरोपी गिरफ्तार

कलायत, 9 जुलाई 2025 | Sahil Kasoon The Airnews
हरियाणा के कैथल जिले में दूध सप्लाई कर रहे युवक के साथ पिस्तौल की नोक पर लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना के दौरान आरोपी खुद को गोरक्षा दल का सदस्य बताते हुए गाड़ी रोकते हैं और बाद में जान से मारने की धमकी देकर नकदी व दूध की थैलियां लूट लेते हैं। पुलिस ने इस मामले में करनाल जिले के गांव ललैण निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किसी अन्य स्नैचिंग केस में पहले से ही करनाल जेल में बंद था, जिसे कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।

घटना 18 अगस्त की सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है, जब करनाल के आनंद विहार कॉलोनी निवासी रवि अपनी टाटा 407 गाड़ी में दूध लेकर सफीदों की ओर जा रहा था। गांव किच्छाना कुई के पास शंकर ढाबे के नजदीक एक गाड़ी में सवार चार लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और खुद को गोरक्षक बताते हुए गाय चोरी का आरोप लगाया। रवि ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वह केवल दूध सप्लाई करता है। इसके बावजूद वे नहीं माने और करीब एक किलोमीटर आगे जाकर दोबारा उसकी गाड़ी को रोक लिया।

इस बार एक आरोपी ने पिस्तौल तान दी, जबकि दूसरे ने चाकू उसकी गर्दन पर रख दिया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसके पास से ₹24,790 नगद, फोन और दूध की 13 क्रेट समेत कई थैलियां लूट ली गईं। आरोपी उसकी गाड़ी में से सामान निकालकर अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए। रवि के बयान के आधार पर थाना राजौंद में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में अब तक कुल तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पहले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पवन से पूछताछ के बाद ₹1,000 की बरामदगी भी हुई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!