एंटी नारकोटिक सैल द्वारा कलायत से 1 किलोग्राम अफीम सहित नशा तस्कर काबू,

कैथल, 12 जुलाई ( Sahil Kasoon The Airnews) एक तरफ जहां जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सैल द्वारा कलायत से एक नशा तस्कर को 1 किलोग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि जिला जींद के गांव गुरथली निवासी राजकुमार उर्फ बाबा काफी समय से अफीम खाने व बेचने का आदि है। जो आज रेलवे स्टेशन कलायत की तरफ से अफीम लेकर पैदल आएगा, जिसे नाकाबंदी करके अफीम सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए रेलवे स्टेशन रोड कलायत के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद रेलवे स्टेशन की तरफ आए संदिग्ध राजकुमार उपरोक्त को पुलिस द्वारा काबू लिया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार के समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से एक पॉलीथिन के अंदर रखे एक प्लास्टिक डब्बे से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई राजेश कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।




