नाकों पर सोते और शराब के नशे में मिले पुलिसकर्मी: हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने की औचक चेकिंग, दो एसपीओ बर्खास्त, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हिसार, हांसी | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा पुलिस के अनुशासन पर सवाल उठाते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे एसपी ने राजथल नाका और जींद रोड नाका का औचक निरीक्षण किया, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सोते हुए और शराब के नशे में मिले।
राजथल नाके पर शराब के नशे में SPO मिला, ड्यूटी में लापरवाही
राजथल नाके पर हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और एसपीओ चमनलाल सोते मिले। जब इन्हें जगाया गया, तो SPO चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। यह हरियाणा पुलिस के ड्यूटी नियमों और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की सीधी अवहेलना है।
जींद रोड नाके पर भी लापरवाही का आलम, चार पुलिसकर्मी सोते मिले
इसी तरह सुबह 5 बजे, जींद रोड नाके पर सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास और एसपीओ ईश्वर नाके से गायब मिले और पास के कमरे में सोते पाए गए। एसपीओ ईश्वर के मुंह से भी शराब की गंध मिली, जिससे स्पष्ट होता है कि ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन किया गया।
तुरंत प्रभाव से कार्रवाई: दो एसपीओ बर्खास्त, तीन हेड कॉन्स्टेबल और एक एसआई लाइन हाजिर
एसपी अमित यशवर्धन ने ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और शराब सेवन जैसे गंभीर मामलों को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए:
-
एसपीओ चमनलाल, रामनिवास और ईश्वर को सेवा से बर्खास्त किया।
-
सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, यशवंत, और सुरेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया।
एसपी ने विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।




