हिसार में सिलेंडर ब्लास्ट, घर की छत उड़ी: खाना बनाते समय लगी आग, पत्नी-बच्चों ने भागकर बचाई जान

हांसी, 13 जुलाई | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के हिसार जिले के गांव रामपुरा में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लीक के कारण जोरदार धमाका हुआ, जिससे घर की छत उड़ गई और आग लग गई। हादसे के समय घर में मौजूद बलजीत और उसका परिवार बाल-बाल बच गया। धमाके से कुछ ही सेकेंड पहले वह तीनों बच्चों को लेकर बाहर निकल गया था।
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
घर के मालिक बलजीत ने बताया कि वह काम से लौटकर घर आया और खाना बनाने लगा। इस दौरान उसने महसूस किया कि सिलेंडर से हल्का लीक हो रहा है, लेकिन उसने इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया। कुछ ही देर में चूल्हे की आग रेगुलेटर तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग पकड़ ली। डर के मारे बलजीत बच्चों को लेकर बाहर भागा।
तेज धमाका और छत ढही
बाहर निकलने के कुछ ही सेकंड बाद ही सिलेंडर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके से घर की छत ढह गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि छत से 10 फुट ऊपर तक लपटें उठती दिखाई दीं। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी की बाल्टियों से प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब घर का मुआयना किया गया तो पता चला कि संदूक, कपड़े, चारपाई, पंखे, इन्वर्टर और बाकी सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। यह देखकर बलजीत सदमे में आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। पड़ोसियों ने उसे संभाला।
पड़ोसियों ने जताई मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बलजीत और उसकी पत्नी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उनके तीन छोटे बच्चे हैं और घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में सरकार को इस पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।
पुलिस ने दी जानकारी
सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लगने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




