कैथल मैराथन: लड़कियों का दमदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने नशा छोड़ने और CET में बेटियों को ट्रांसपोर्ट सुविधा देने का किया ऐलान
कैथल, 13 जुलाई 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज कैथल में आयोजित मैराथन दौड़ कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने नशे से लड़ने, युवाओं को प्रोत्साहित करने और बेटियों को सुरक्षा व सुविधा देने को लेकर अहम संदेश दिया।
मुख्यमंत्री के बयान की मुख्य बातें:
-
“अगर कोई व्यक्ति नशा करता है तो उससे दूरी न बनाएं, उसे समझाएं और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।”
-
26 व 27 जुलाई को होने वाली CET भर्ती परीक्षा में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली बेटियों को ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मैराथन में बेटियों ने मारी बाजी, बुजुर्ग ने भी जीता दिल
कैथल में हुई इस मैराथन में 5 किमी से लेकर 21 किमी तक की रेस हुई, जिसमें हजारों धावकों ने हिस्सा लिया। खास बात ये रही कि लड़कियों ने कई वर्गों में लड़कों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-
21 किलोमीटर महिला वर्ग में:
1 सोनिका (पानीवाली) — ₹1,21,000
2 अंकिता बेन
3 नीता रानी
-
21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में:
1 नीतिश कुमार
2 विकास
3 मुकेश कुमार
-
10 किलोमीटर महिला वर्ग में:
1अंजली देवी — ₹1,00,000
2 सुनीता
3 बबीता कौर
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में:
1 प्रकाश
2 मोहित
3 रोहित वर्मा
-
ओपन कैटेगरी में:
-
75 वर्षीय रामस्वरूप (फतेहाबाद) ने पहला स्थान लेकर सबका दिल जीत लिया।
-
सीएम ने किया विजेताओं को सम्मानित
मुख्यमंत्री ने रेस में विजेता प्रतिभागियों को चेक देकर हौसला बढ़ाया और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को स्वस्थ और नशा-मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
#KaithalMarathon, #NayabSaini, #CET2025, #HaryanaGirls, #NashaMuktHaryana, #SportsForYouth, #TheAirnews, #TheAirnewsHaryana, #GirlsWinRace, #RamSwaroopRunner, #KaithalUpdates, #BreakingNews, #MarathonWinners, #HaryanaSports, #YouthEmpowerment





