loader image
Saturday, November 8, 2025

अंबाला में बिजली विभाग के एसडीओ सस्पेंड: अनिल विज ने दिए थे आदेश, घर से मीटर उतारने पर हुई कार्रवाई

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज।

अंबाला | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के अंबाला शहर के बर्फखाना क्षेत्र में 85 वर्षों से रह रहे एक परिवार के घर से बिजली का मीटर हटाए जाने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाया है। जनता दरबार में शिकायत सामने आने के अगले ही दिन बिजली विभाग के एसडीओ गुरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

शनिवार को जब ऊर्जा मंत्री अनिल विज जनता की समस्याएं सुन रहे थे, तब यह मामला सामने आया कि बर्फखाना में किराये पर रह रहे कुछ परिवारों के बिजली मीटर बिना सूचना के हटा दिए गए। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल विज ने तुरंत एसई को फोन कर मीटर दोबारा लगाने के निर्देश दिए थे।

एसडीओ को निलंबित करने के लिए जारी किए गए ऑर्डर की कॉपी।

कार्रवाई: SDO निलंबित, पंचकूला से अटैच

गुरविंदर सिंह, जो अंबाला कैंट स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के सब-डिवीजन नंबर-2 में एसडीओ के पद पर तैनात थे, अब उन्हें मुख्यालय एसई, ऑपरेशन सर्कल पंचकूला से अटैच कर दिया गया है। विभाग की ओर से निलंबन आदेश की प्रतिलिपि भी जारी कर दी गई है।

विज ने उठाया था सख्त सवाल

अनिल विज ने इसपर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा:

“अगर सालों से वहां मीटर लगा हुआ था, तो अब अचानक क्यों हटाया गया? अगर उपभोक्ता डिफाल्टर है तो नियम अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यदि वह डिफाल्टर नहीं है तो मीटर किस अधिकार से हटाया गया?”

उन्होंने यह भी जोड़ा:

“क्या किराएदार बिजली का मीटर नहीं लगवा सकता? बिना वजह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

चेतावनी: ‘सुधर जाओ वरना सुधारना आता है’

बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए विज ने कहा,

“सुधर जाओ वरना मुझे सुधारना आता है।”

बता दें कि इससे पहले भी विज ने एक XEN अधिकारी को भी सस्पेंड किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!