हिसार में स्कूल बस गड्ढे में गिरी: रोडवेज बस से टकराव बचाने के चक्कर में हादसा, राहगीरों ने बच्चों को निकाला सुरक्षित
बालसमंद, Sahil Kaoon The Airnews – हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर खंड में सोमवार सुबह सड़क हादसे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।
बस में मौजूद बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बच्चों को तुरंत बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।
कैसे हुआ हादसा?
स्कूल बस के चालक कृष्ण ने बताया कि बस आदमपुर से सदलपुर स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सामने आ गई। टकराव से बचने की कोशिश में स्कूल बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई।
बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
-
राहगीरों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
-
डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची
-
सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए
बस निकाली गई क्रेन से
हादसे के कुछ ही देर बाद क्रेन मंगवाकर बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।
फिलहाल बस चालक कृष्ण का मोबाइल बंद आ रहा है और स्कूल प्रशासन से भी संपर्क नहीं हो पाया है।





