प्रिंसिपल की हत्या से शिक्षकों में भय: 16 जुलाई को हरियाणा के प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
The AirNews | Amit Dalal
हिसार: बास बादशाहपुर गांव के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या के विरोध में सोमवार को हिसार में विभिन्न यूनियनों के सदस्य एकत्र हुए। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने प्रेसवार्ता कर शिक्षक समाज के आक्रोश और चिंता को सामने रखा।
उन्होंने कहा, “गुरु और शिष्य का रिश्ता अत्यंत पवित्र होता है, लेकिन हालिया घटना ने पूरे शिक्षक वर्ग को भयभीत कर दिया है। अब क्या शिक्षक यह सोचते हुए स्कूल जाएंगे कि वे सुरक्षित घर लौट भी पाएंगे या नहीं?” उन्होंने यह भी बताया कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी छात्र ने न केवल चाकू से हमला किया, बल्कि गाली-गलौज भी की।
शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कानून की मांग
सत्यवान कुंडू ने सरकार से मांग की कि प्रदेश में “टीचर सेफ्टी एक्ट” लागू किया जाए, और स्कूलों के बाहर सुरक्षा हेतु पुलिस तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र गलत रास्ते पर जाता है तो यह समाज और परिवार दोनों की जिम्मेदारी बनती है। बच्चों को परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कार विकसित हो सकें।
उन्होंने दोषी विद्यार्थी को सख्त सजा देने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोहराई नहीं जानी चाहिए।
मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा और 1 करोड़ मुआवजे की मांग
प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से मांग की कि मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही, परिजनों को सुरक्षा भी प्रदान की जाए।
16 जुलाई को हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे
कुंडू ने घोषणा की कि 16 जुलाई को पूरे हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसी दिन हर जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC) को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
#PrincipalMurder #TeacherSafetyAct #HisarNews #PrivateSchoolShutdown #SatyawanKundu #TheAirnews #TheAirnewsHaryana




