होडल में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: 14 मामलों का आरोपी गौ तस्कर इरशाद गिरफ्तार
होडल | 15 जुलाई 2025 | Sahil Kasoon The Airnews
हरियाणा के होडल में बीती रात अपराध शाखा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर इरशाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, अपराध शाखा की टीम देर रात ढाई से तीन बजे के बीच नवलगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोका गया, जिसमें ड्राइविंग सीट पर एक युवक संदिग्ध हालात में बैठा मिला। जैसे ही निरीक्षक जगविंदर कार के पास पहुंचे, युवक ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, आरोपी घायल
पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। उसे मौके पर ही काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान इरशाद पुत्र नसरुद्दीन, निवासी कोट मेवात के रूप में हुई।
तलाशी में गौ तस्करी के सबूत मिले
कार की तलाशी के दौरान पीछे की सीट पर उतरी हुई गौवंश की सामग्री मिलने से पुष्टि हुई कि आरोपी गौ तस्करी में लिप्त था। साथ ही एक देसी कट्टा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
14 मामलों में आरोपी, दो में गिरफ्तारी लंबित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इरशाद के खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दो केस थाना बहीन (जिला पलवल) में लंबित हैं। आरोपी ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालते हुए उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी।
फिलहाल आरोपी का इलाज होडल अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।




