फरीदाबाद में बीजेपी पार्षद का 80 हजार रुपए का चालान: बिजली चोरी का लगा आरोप, जांच में निकली जेई की लापरवाही; बोले- मजदूरों से हुई गलती
फरीदाबाद | Sahil Kasoon The Airnews – फरीदाबाद में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। वार्ड नंबर 26 के बीजेपी पार्षद लाल कुमार मिश्रा के नाम पर 80 हजार रुपए का बिजली चोरी का चालान काट दिया गया, जबकि बाद में जांच में पाया गया कि संबंधित मकान किसी और का है। मामले ने तब तूल पकड़ा जब चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कैसे हुआ मामला?
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पल्ला पावर हाउस में तैनात जेई हिमांशु शर्मा ने 8 जुलाई को इस्माइलपुर स्थित विष्णु एन्क्लेव में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान एक निर्माणाधीन मकान में बिजली चोरी पाई गई। मजदूरों से पूछताछ पर उन्होंने मकान मालिक का नाम लाल कुमार मिश्रा बताया।
बिना सत्यापन के जेई ने उनके नाम पर चालान बना दिया। मौके से बिजली के कुछ उपकरण जब्त भी किए गए। इसके बाद चालान की कॉपी वायरल हो गई।
वास्तविक मालिक कौन?
जब बीजेपी पार्षद लाल कुमार मिश्रा ने पल्ला पावर हाउस पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो जेई ने दुबारा साइट विजिट की। बाद में खुलासा हुआ कि मकान का असली मालिक दिलिप कुमार मिश्रा है, न कि लाल कुमार मिश्रा।
जेई ने मानी गलती, कहा- “भूल-चूक हुई है”
जेई हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह पूरी गलती मजदूरों की बताई गई जानकारी के आधार पर हुई। उन्होंने पार्षद के नाम की पुष्टि बिना दस्तावेज के कर दी थी। अब गलती सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही चालान से पार्षद का नाम हटा दिया जाएगा।

पार्षद का आरोप- “राजनीतिक साजिश है”
बीजेपी पार्षद लाल कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह मामला राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ उछाला गया है। उन्होंने संदेह जताया कि इसमें पूर्व पार्षद के पति की भूमिका हो सकती है। पार्षद ने कहा कि वह दीपावली एन्क्लेव में रहते हैं और जिस मकान में बिजली चोरी पकड़ी गई वह उनके किसी जानने वाले का हो सकता है।





