हरियाणा में दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की: वैन में जंगल ले गए, 1 मिनट में 40 वार; इंस्टाग्राम पर VIDEO डाल बोले- हमने मारा
बल्लभगढ़ | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के फरीदाबाद में 7 युवकों ने मिलकर अपने ही 20 वर्षीय दोस्त की सरेआम पिटाई कर हत्या कर दी। आरोपी पहले युवक को वैन में डालकर जंगल ले गए और फिर हॉकी-डंडों से उस पर करीब 40 वार कर मौत के घाट उतार दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने इस क्रूर हमले का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा- “हमने मारा।”
वैन से जंगल और फिर 40 वार
वीडियो में सातों आरोपी युवक आकाश को चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से हॉकी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। एक मिनट के वीडियो में लगभग 40 बार आकाश पर हमला किया गया।
पुलिस के अनुसार आकाश को पहले किडनैप किया गया, फिर बल्लभगढ़ के सेक्टर-62 के जंगल में ले जाकर हमला किया गया। उसके बाद आरोपी उसे सेक्टर-10 के एक निजी अस्पताल के बाहर फेंक कर फरार हो गए।
अस्पताल में भर्ती के बाद हुई मौत
डॉक्टरों के मुताबिक आकाश की हालत अत्यंत गंभीर थी। उसके शरीर के लगभग हर हिस्से पर चोट के गहरे निशान थे, जांघ की हड्डी टूटी हुई थी, छाती और पेट में भी गंभीर चोटें थीं। उसे इलाज के लिए पहले फरीदाबाद, फिर दिल्ली के सफदरजंग और अंत में पराग अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान 14 जुलाई की रात उसकी मौत हो गई।
पुरानी रंजिश बन गई वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक आकाश का झगड़ा फरवरी 2025 में एक शादी समारोह के दौरान मुख्य आरोपी सोहिल और साहिल से हुआ था। इसी पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है—तारीफ, विकास, सूरज, अल्ताफ और एक अन्य। दो आरोपी—सोहिल (जिम संचालक) और साहिल अभी फरार हैं।
परिवार की मांग- आरोपियों को दी जाए मौत की सजा
हत्या के बाद आकाश के परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा गुस्सा है। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पुलिस ने सातों आरोपियों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।







